कोरोना महामारी के बाद लोगों को नौकरियों जाने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इसके चलते केंद्र व राज्य सरकार बेराजगारों को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसके लिए बंपर भर्तियां निकालती हैं. इसी सन्दर्भ में झारखंड (Jharkhand) ने भी अपने राज्य के नागरिकों को खुशखबरी दी है.
राज्य सरकार ने निकाली 956 पद है भर्ती
झारखंड ने अपने नागरिकों के लिए 956 पोस्ट पर नौकरियां (956 job posts) निकाली हैं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने कहा कि "सभी विभागों में लंबित नियुक्ति प्रक्रियाओं को एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए. इसके लिए एक बेहतर योजना बनाकर कार्य करें, ताकि निर्धारित समय में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सके."
बता दें कि इस समय राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 956 से अधिक पद खाली हैं. आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, सहायक शाखा अधिकारी (Assistant branch officer) के 384 पदों पर, कनिष्ठ सचिवालय सहायक (Junior Secretariat Assistant) के 322 पदों पर, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी (Block supply officer) के 245 पदों पर और योजना सहायक (Planning assistant) के पांच पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
ऑनलाइन करें अप्लाई (Apply online)
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले साल 15 जनवरी से 14 फरवरी 2022 की शाम तक भरे जाएंगे. वहीं, परीक्षा शुल्क का भुगतान और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने का कार्य 16 फरवरी की शाम तक किया जाएगा. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए लिंक 18 फरवरी को उपलब्ध कराया जायेगा.
यह भी पढ़ें: Solar Street Light Subsidy: सोलर स्ट्रीट लाइट पर मिली रही भारी सब्सिडी, अप्लाई करना है बहुत आसान
क्या होनी चाहिए मुख्य योग्यता (What should be the main qualification)
इसमें झारखंड के स्कूलों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए स्थानीय रीति-रिवाजों, भाषा और पर्यावरण का ज्ञान होना अनिवार्य होगा. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में झारखंड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट करने के प्रावधान में छूट दी जाएगी.
बता दें कि यह भर्तियां पहले भी निकली थी लेकिन किसी वजह से रद्द कर दी गयी थी. हालांकि जो लोग पहले भी इसके लिए अप्लाई कर चुके हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.