कार के शौक़ीन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मारुती कंपनी एक नया मॉडल पेश करने वाली है, जो बाकी कार के मुकाबले काफी अच्छी है. जी हाँ देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki के पॉपुलर मॉडल Baleno को एक नए ख़ास अंदाज में पेश करने जा रही है. जो अब तक का सबसे शानदार मॉडल माना जा रहा है.
बता दें कि मारुती कंपनी ने हाल ही में बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन बनाया है. जो देखने में काफी शानदार है. मिली जनकारी के अनुसार, यह कार जल्द ही बाज़ार में पेश की जाएगी. कंपनी अगले महीने मारुति सुजुकी बलेनो को लॉन्च करेगी और उसके लिए बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.
इस दिन लॉन्च हो सकती है कार (Car can be launched on this day)
कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी बलेनो की लौन्चिंग 10 फरवरी तक हो सकती है. इसके अलावा इस कार की बुकिंग 1 फरवरी 2022 से शुरू हो चुकी है. अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं, तो आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो में ये होगा खास (This Will Be Special In Maruti Suzuki Baleno)
-
नई मारुति सुजुकी बलेनो में अगला हिस्सा घुमावदार की जगह चपटा होगा.
-
इसमें नई ग्रिल को घेरते हुए दूसरी डिजाइन के हेडलैंप और एलईडी डीआरएल मिलने वाले हैं.
-
कार का बोनट भी दूसरी डिजाइन का हो सकता है, जो ग्रिल के साथ मेल खाता होगा.
-
कार का पिछले हिस्से में भी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें नया बंपर, बदला हुआ टेलगेट, बूटलिड तक बढ़े हुए टेललाइट शामिल होगा.
इसे पढ़ें - CNG Cars List: मारुति सुजुकी की इन 5 सीएनजी कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें खास ऑफर्स
-
इस नए फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी Baleno में वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी मिल सकता है.
-
नए इंफोटेनमेंट और कनेक्टेड कार फीचर्स के बाद नई बलेनो फेसलिफ्ट के साथ ऑटो एलईडी हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे कई और फीचर्स मिल सकते हैं.
-
इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी ऐसी संभावना है.
-
कार के साथ मौजूदा 2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 83 हॉर्सपावर ताकत और माइल्ड-हाइब्रिड में 90 हॉर्सपावर बनाता है.