बुधवार को देशभर में ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन (BAMCEF) ने भारत बंद का आहवान किया है. इसी के मद्देनजर आज भारत बंद है. BAMCEF और बहुजन मुक्ति पार्टी ने जातीय जनगणना की मांग, EVM पर रोक समेत कई मुद्दों को लेकर आज भारत बंद करने का समर्थन मांगा है. बताया जा रहा है कि देश बंद में बहुजन क्रांति मोर्चा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है.
क्या आपके शहर में भी होगा भारत बंद का असर?
अगर बात भारत बंद के असर की करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग जब आज सुबह मेट्रो के लिए निकले तो कहीं ना कहीं उनके मन में सवाल था कि क्या भारत बंद का असर दिल्ली मेट्रो पर भी देखने को मिलेगा. लेकिन जब उन्होंने मेट्रो की सवारी की तो पता चला की भारत बंद का असर दिल्ली मेट्रो पर बिल्कुल भी नहीं है. चलिए कुछ प्वाइंटस में समझते हैं कि इसका असर कहां-कहां होगा...
ऐसी आशंका है कि दिल्ली में भारत बंद का असर कुछ खास नहीं दिखने वाला है.
उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कुछ राज्यों में इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है. बिहार में इसके असर को लेकर कहां जा रहा है कि यहां की राजनीति में जातिगत जनगणना का मुद्दा हमेशा ही काफी ज्यादा छाया रहता है.
दुकानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर इसका असर देखने को मिल सकता है, इससे लोगों को परेशानी हो सकती है. बता दें कि भारत बंद आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए दुकानदारों से अपील की है कि बुधवार को वे अपनी दुकानों को बंद ही रखें.
ये भी पढ़ें:सरकारी नीतियों के खिलाफ फिर से दो दिन भारत बंद
भारत बंद को लेकर क्या है मांगे?
सोशल मीडिया पर जोरशोर से भारत बंद आयोजक इसको सफल बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं. इसमें लोगों को कारण बताया जा रहा है कि ये बंद किस लिए बुलाई जा रही है.
पहला- इसमें सबसे पहला कारण बताया जा रहा है कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से मना करने की वजह से किया जा रहा है.
दूसरा- चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर बैन
तीसरा- निजी क्षेत्रों में एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण लागू हो
चौथा- फिर से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग
इसके अलावा भी कई सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हे लेकर आज देशव्यापी बंद बुलाई गई है.