Arogya Vibhag Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है. दरअसल महाराष्ट्र लोक स्वास्थ्य विभाग ने ग्रुप सी श्रेणी के कई पदों पर भर्ती (Arogya Vibhag Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आज से निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2021 तय की गई है. इसके बाद से कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total no. Of Post) – 2725 पोस्ट
पदों के नाम (Name of Post)-
हाउस कीपर - ड्रेसर- 08
स्टोर गार्ड - 12
प्रयोगशाला वैज्ञानिक अधिकारी - 129
प्रयोगशाला सहायक - 36
एक्स-रे तकनीशियन – 140
ब्लड बैंक तकनीशियन- 40
फार्मास्युटिकल ऑफिसर – 185
डाइटिशियन- 13
ईसीजी तकनीशियन- 11
टेलीफोन ऑपरेटर- 17
ड्राइवर- 55
दर्जी- 11
प्लम्बर- 10
बढ़ई- 12
नेत्र रोग विशेषज्ञ- 142
वार्डन / हाउसकीपर – 06
पुरालेखपाल- 12
जूनियर क्लर्क- 116
दंत चिकित्सा- 20
डायलिसिस तकनीशियन – 03
स्टाफ नर्स- 1327
इलेक्ट्रीशियन- 31
सीनियर टेक्निशियन असिस्टेंट- 02
कुशल शिल्पकार- 41
लाइब्रेरियन- 03
आशुलिपि लेखक और अन्य -23
जरूरी लिंक (Important Link)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक - https://arogya.maharashtra.gov.in/Site/Form/Ne
ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक - https://arogya.maharashtra.gov.in/1035/%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें ? (How to Apply)
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से यानि 6 अगस्त, 2021 से की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Central Agriculture University) जिसे CAU के नाम से भी जाना जाता है, ने एग्रो एसोसिएट, फील्ड मैनेजर और फील्ड कोऑर्डिनेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त, 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से सीएयू के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
आधिक जानकारी के लिए केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सीएयू) की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.