अगर आपको सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश है? अगर हां, तो आपकी तलाश यही खत्म होती है. दरअसल,कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority)को APEDA के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन (BEDF) ने 1 वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वर्तमान पद इसके प्रशिक्षण और प्रदर्शन फार्म और एसवीपी कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, यूपी / मुख्यालय, नई दिल्ली में स्थित अत्याधुनिक प्रयोगशाला के लिए हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
एपीडा भर्ती 2022 की नौकरी का पूरा विवरण (APEDA Recruitment 2022 job details)
-
साइंटिस्ट (Scientist) - 2 पद
-
कंसल्टेंट (Consultant) - 1 पद
-
वैज्ञानिक अधिकारी (Scientist Officer)– 2 पद
-
लैब एनालिस्ट (Lab Analyst) – 1 पद
-
लैब तकनीशियन (Lab Technician)– 1 पद
एपीडा भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा (Age Limit for APEDA Recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल वर्ष होनी चाहिए.
एपीडा में मासिक वेतन (Monthly Salary in APEDA)
-
साइंटिस्ट (Scientist) - 70,000रुपये
-
कंसल्टेंट (Consultant) - 60,000रुपये
-
वैज्ञानिक अधिकारी (Scientist Officer)– 35,000 रुपये
-
लैब एनालिस्ट (Lab Analyst) – 35,000रुपये
-
लैब तकनीशियन (Lab Technician) – 25,000रुपये
एपीडा भर्ती 2022 में कैसे करें आवेदन (How to apply in APEDA Recruitment 2022)
इच्छुक उम्मीदवारों को 11 अप्रैल, 2022 तक नीचे दिए गए पते पर शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव के साथ-साथ हालिया पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ अपना बायोडाटा भेजना होगा.
आवेदन भेजने का पता (Application sending address)
डॉ. डीडीके शर्मा, निदेशक (बीईडीएफ), चौथी मंजिल, एनसीयूआई ऑडिटोरियम बिल्डिंग, 3 सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली-110016