Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 26 November, 2021 11:04 AM IST
PM Fasal Bima Yojana

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana/PMFBY) का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है. इस योजना के तहत किसानों को बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश से फसलों में हुए नुकसान की भरपाई की जाती है.

इस योजना से जुड़ी एक अच्छी खबर यह है कि अब इस योजना के तहत रबी फसल बीमा के लिए पोर्टल शुरू हो गया है. इस पोर्टल के जरिए किसान  रबी फसलों का बीमा करा सकते हैं. तो आइए इस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. 

रबी फसलों के बीमा की तारीख (Rabi Crop Insurance Date)

किसान भाई पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana/PMFBY) के तहत रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर तक बीमा करा सकते हैं. बता दें कि फसल बीमा प्रीमियम की राशि किसान व सरकार द्वारा वहन की जाती है. अगर पिछले साल की बात करें, तो रबी सीजन में पौने दो लाख किसानों ने फसल बीमा कराया था. मगर फसल खराब का क्लेम लगभग 38 हजार किसानों को ही मिला.

बता दें कि सरकार व किसानों की तरफ से बीमा कंपनी को लगभग 78 करोड़ रुपए से अधिक का प्रीमियम जमा कराया गया था. मगर इसका क्लेम महज 33 करोड़ रुपए ही पारित किया गया. ऐसे में किसानों का कहना है कि इस योजना में कई जटिल नियम हैं, इसलिए उन्हें बीमा के बावजूद पूरा फायदा नहीं मिल पाता है. इस वजह से अब धीरे-धीरे किसान इस योजना से दूरी बना रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: सरकार दे रही है इन फसलों पर बीमा की सुविधा जानिए कैसे उठाये लाभ

ऋणी किसानों के लिए है ऐच्छिक (Optional for Indebted Farmers)

आपको बता दें कि जिन किसानों ने बैंक से ऋण ले रखा है, उनके लिए फसल बीमा ऐच्छिक कर दी गई है. अगर किसान इस योजना का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं, तो 24 दिसंबर तक बैंक में अंडरटेकिंग देकर बाहर हो सकते हैं.

क्लेम के लिए टोल फ्री नंबर (Toll Free Number For Claim)

फसल बीमा कंपनी की गाइडलाइन के मुताबिक, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, भूस्खलन, प्राकृतिक आग, आकाशीय बिजली का गिरना, तूफान, ओलावृस्टि, अंधड़ आदि की वजह से और फसल काटने के बाद (14 दिन तक) भी खेत में सूखने के लिए रखी हो, फिर उसमें नुकसान हुआ है, तो किसान क्लेम के लिए बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इस दौरान किसान बैंक में अपनी बोई फसल का ब्यौरा दें, ताकि बीमा कवर किया जा सके.

English Summary: Apply for insurance of Rabi crops under PM Fasal Bima Yojana by 31st December
Published on: 26 November 2021, 11:08 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now