पशुपालन आज के समय में किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रहा है. सरकार भी पशुप्पालन को बढ़ावा दे रही है . यदि कोई भी किसान पशुपालन शुरू करता है सबसे पहले उसके लिए पशुओं का खाना चिंता का विषय होता है. क्योंकि एक पशु को यदि संतुलित खाना नहीं मिलेगा तो पशु कम दूध देना शुरू कर देगा. पशुपालन में पशुओं के खाने का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है.
पहले से ही पशुओं को संतुलित मिश्रण दाना चारे के साथ खिलाते आए हैं. यह पशु के लिए संतुलित भोजन की तरह होता है. पशुओं के दाना मिश्रण में काम आने वाले पदार्थों का नाम जान लेना ही काफी नही है.
करने के लिए काफी नही है. एक पशुपालक को इस से प्राप्त होने वाले पाचक तत्वों जैसे कच्ची प्रोटीन, कुल पाचकतत्व और चयापचयी उर्जा का भी ज्ञान होना आवश्यक हैतभी भोज्य में पाये जाने वाले तत्वों के आधार पर संतुलित दाना मिश्रण बनाने में सहसयता मिल सकेगी. नीचे लिखे गये किसी भी एक तरीके से यह दाना मिश्रण बनाया जा सकता है, परन्तु यह इस पर भी निर्भर करता है कि कौन सी चीज सस्ती व आसानी से उपलब्ध है.
मक्का/जौ/जई 40 किलो मात्रा
बिनौले की खल 16 किलो
मूंगफली की खल 15 किलो
गेहूं की चोकर 25 किलो
मिनरल मिक्सर 02 किलो
साधारण नमक 01 किलो
कुल 100 किलो
जौ 30 किलो
सरसों की खल 25 किलो
बिनौले की खल 22 किलो
गेहूं की चोकर 20 किलो
मिनरल मिक्स 02 किलो
साधारण नमक 01 किलो
कुल 100 किलो
मक्काया जौ 40 किलो मात्रा
मूंगफली की खल 20 किलो
दालों की चूरी 17 किलो
चावल की पालिश 20 किलो
मिनरल मिक्स 02 किलो
साधारण नमक 01 किलो
कुल 100 किलो
गेहूं32 किलो मात्रा
सरसों की खल 10 किलो
मूंगफली की खल 10 किलो
बिनौले की खल 10 किलो
दालों की चूरी 10 किलो
चौकर 25 किलो
मिनरल मिक्स 02 किलो
नमक 01 किलो
कुल 100 किलो
गेहूं, जौया बाजरा 20 किलो मात्रा
बिनौले की खल 27 किलो
दाने या चने की चूरी 15 किलो
बिनौला 15 किलो
आटे की चोकर 20 किलो
मिनरल मिक्स 02 किलो
नमक 01 किलो
कुल 100 किलो
ऊपर दिया गया कोर्इ भी संतुलित आहार भूसे के साथ सानी करके भी खिलाया जा सकता है. इसके साथ कम से कम 4-5 किलो हरा चारा देना आवश्यक है. ताकि गाय भैंस आसानी से इसको पचा सके.
दाना मिश्रण के गुण व लाभ
यह स्वादिष्ट व पौष्टिक है.
ज्यादापाचक है.
अकेलेखल, बिनौला या चने से यह सस्ता पड़ता हैं.
पशुओंका स्वास्थ्य ठीक रखता है.
बीमारीसे बचने की क्षमता प्रदान करता हैं.
दूधव घी में भी बढौतरी करता है.
भैंसब्यांत नहीं मारती.
भैंसअधिक समय तक दूध देते हैं.
कटडेया कटड़ियों को जल्द यौवन प्रदान करता है.
संतुलित दाना मिश्रण कितना खिलायें
शरीर की देखभाल के लिए:
गाय के लिए 1.5 किलो प्रतिदिन व भैंस के लिए 2 किलो प्रतिदिन
दुधारू पशुओं के लिए:
गाय प्रत्येक 2.5 लीटर दूध के पीछे 1 किलो दाना
भैंस प्रत्येक 2 लीटर दूध के पीछे 1 किलो दाना
गाभिन गाय या भैंस के लिए:
6 महीने से ऊपर की गाभिन गाय या भैंस को 1 से 1.5 किलो दाना प्रतिदिन फालतू देना चाहिए.
बछड़े या बछड़ियों के लिए
1 किलो से 2.5 किलो तक दाना प्रतिदिन उनकी उम्र या वजन के अनुसार देना चाहिए.
बैलों के लिए:
खेतों में काम करने वाले भैंसों के लिए 2 से 2.5 किलो प्रतिदिन
बिना काम करने वाले बैलों के लिए 1 किलो प्रतिदिन.