देश में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून! इन 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम National Gopal Ratna Award: किसानों के लिए 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा अवसर, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया PMFBY 2025: 30 अगस्त है आखिरी तारीख, जानें किन फसलों के लिए करा सकते हैं बीमा किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 10 June, 2023 11:51 AM IST

सरकार किसानों की जिंदगी और बेहतर बनाने के लिए आए दिन नई-नई योजनाएं चलाती रहती है. इसी कड़ी में अब सरकार ने प्राइवेट ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के साथ हाथ मिलाया है.

ICAR और अमेजन किसान ने किया समझौता

दरअसल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने शुक्रवार को अमेजन किसान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. इसका उद्देश्य अधिक उपज और आय के लिए विभिन्न फसलों की वैज्ञानिक खेती पर किसानों का मार्गदर्शन करना है.

किसान स्टोर से मिलेगा लाभ

बता दें कि अमेजन ने सितंबर 2021 में 'किसान स्टोरकी शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत किसानों के लिए कृषि संबंधी तमाम जरूरी चीजों को एक मंच पर उपलब्ध करवाना था. इसके साथ ही इसके जरिए किसान सभी जरूरी चीजों को घर बैठे खरीद सकते हैं और अपने दरवाजे पर कृषि संबंधी जरूरी चीजें प्राप्त कर सकते हैं. अब सरकार ने इसी किसान स्टोर के जरिए किसानों को वैज्ञानिक खेती सिखाने की मुहिम चलाई है.

अमेज़न किसान के मंच का लाभ उठाकर सरकार करेंगी किसानों की मदद

दरअसल, अमेज़न किसान के मंच का लाभ उठाकर ICAR, किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा. इसके मद्देनजर किसानों की आजीविका में सुधार होगा और फसल का उत्पादन भी बढ़ेगा. इसके साथ ही ‘अमेजन किसान कार्यक्रम’ और अमेजन फ्रेश से किसानों के साथ साझेदारी का यह समझौता ज्ञापनउपभोक्ताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली ताजी उपज तक पहुंच सुनिश्चित करने में सहायता करेगा.

ये भी पढ़ें: Amazon Kisan Store: अब किसानों को मिलेगी बीज और कृषि सामानों की होम डिलिवरी, जानिए कैसे?

इस साझेदारी को लेकर डॉक्टर हिमांशु पाठक (सचिवडीएआरईमहानिदेशकआईसीएआर) ने कहा कि किसानों के लिए बेहतर आय के लिए माध्यमिक कृषि पर ज़ोर दिया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कृषि और मौसम आधारित फसल योजनाओं में महत्वपूर्ण इनपुट के महत्त्व और भूमिका पर प्रकाश डाला गया है. उन्होंने उल्लेख किया कि आईसीएआर नए ज्ञानदक्षता उन्नयन और तकनीक के हस्तांतरण के लिए अमेजन के साथ सहयोग कर रहा है.

ICAR और अमेजन ऐसे मिलकर करेंगे काम

आईसीएआर और अमेजनकृषि विज्ञान केंद्रों में अन्य किसान से जुड़े कार्यक्रम पर एक साथ प्रदर्शनपरीक्षण और दक्षता उन्नयन आदि माध्यमों से खेती के तरीकों और कृषि लाभ को बढ़ाने के उद्देश्य से काम करेंगे. इसके अलावा अमेज़न अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसानों को उनकी उपज के विपणन में प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगा ताकिउपभोक्ताओं के साथ उनका सीधा जुड़ाव हो सके.

English Summary: Amazon kisan: ICAR and Amazon signed an agreement, campaign to make farmers aware of scientific farming
Published on: 10 June 2023, 11:59 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now