ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न इंडिया (Online Retailer Amazon India) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के अवसर पर एक नई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Quiz Competition) की मेजबानी की है. यानी 8 मार्च को अमेज़न क्विज़ कांटेस्ट (Amazon Quiz Contest) में भाग लेने वाली महिलाओं को ढेरों इनाम मिलने वाले हैं.
अमेज़न दे रहा 40,000 जीतने का मौका (Amazon is giving chance to win 40,000)
खास बात यह है कि अमेज़न मार्च 2022 में लगातार हर दिन अमेज़न क्विज़ कांटेस्ट (Amazon March 2022 Quiz Contest) का आयोजन कर रहा है. जिसमें जितने वालों को 20 हज़ार से लेकर 40 हज़ार तक का जितने का मौका मिल रहा है.
यदि आप भी इन सभी प्रतियोगिताओं के साथ इनाम जितने में दिलचस्पी रखते हैं, तो इस लेख के आखिरी में आपको आवेदन करने के प्रक्रिया बताई गयी है.
अमेज़न क्विज़ कांटेस्ट में पुरस्कार कब मिलेगा (When will you get the prize in the Amazon Quiz Contest)
वहीं अमेज़न अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस स्पिन और विन क्विज़ प्रतियोगिता Amazon Spin and Win Quiz Competition) 15 मार्च तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के पांच विजेताओं के नामों की घोषणा 16 मार्च को की जाएगी.
इसके बाद प्रतियोगिता पृष्ठ पर नियम और शर्तों के अनुसार, विजेताओं को उनके पुरस्कार 31 मई, 2022 तक वितरित किए जाएंगे.
देना होगा प्रश्न का सही ज़वाब (Have to give the correct answer to the question)
हमेशा की तरह, Amazon International Women's Day Spin and Win Quiz प्रतियोगिता ऑनलाइन रिटेलर के ऐप पर होस्ट की जाती है. ऐसे में आप वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस नहीं कर सकते हैं.
इसके बाद प्रतिभागियों को एक प्रश्न का उत्तर देना होता है और दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर देने वालों को ही विजेता माना जायेगा.
महिलाओं को मिलेंगे अमेज़न की तरफ से पुरस्कार (Women will get rewards like Amazon)
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि चूंकि यह एक स्पिन और जीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता है इसलिए इसमें कई तरह के पुरस्कार रखे गए हैं. जिनमें डायसन एयरवैप हेयर स्टाइलर, फुजीफिल्म, इंस्टैक्स मिनी 90 इंस्टेंट फिल्म कैमरा, जेन ऑस्टेन की 5 किताबों का सेट, वर्साचे इरोस पौर फेम ईओ डे और माइकल कोर्स जनरल 5ई स्मार्टवॉच शामिल हैं.
कैसे लें अमेज़न क्विज़ में भाग (How to Take the Amazon Quiz)
-
अमेज़ॅन डेली स्पिन एंड विन क्विज़ प्रतियोगिता (Amazon Daily Spin & Win Quiz Contest) में भाग लेने के लिए, उपयोगकर्ताओं की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
-
इसके साथ ही भारत का कानूनी निवासी होना चाहिए.
-
साथ ही अमेज़न की एक बिलिंग होना महत्वपूर्ण है.
-
आयु का प्रमाण देने के लिए विजेताओं के पास वैध प्रमाण होना अनिवार्य है जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या भारतीय पासपोर्ट.