नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने '40 लाख हैप्पी कस्टमर्स' का माइलस्टोन किया हासिल, किसानों को आगे बढ़ाने में सक्षम आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 18 April, 2020 12:44 PM IST

देशभर के किसानों को लॉकडाउन की वजह से अपनी उपज बेचने में काफी परेशानी हो रही है. इस समस्या को देखते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture & Farmers Welfare initiative) द्वारा किसान रथ ऐप (Kisan Rath App) लॉन्च की गई है. किसानों के लिए यह एक अहम तोहफा माना जा रहा है. इस ऐप से देशभर के किसानों और व्यापारियों को काफी सहायता मिलेगी, क्योंकि इससे कृषि और बागवानी उत्पादों को खेत से मंडियों तक ले जाना काफी आसान होगा. आइए आपको किसान रथ ऐप से जुड़ी सारी जानकारी और इसको इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं.

क्या है किसान रथ ऐप? (What is Kisan Rath app)

इस ऐप को नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (National Informatics Center) ने तैयार किया है. यह किसानों को एक और नई तकनीक से जोड़ने की पहल है. इस ऐप द्वारा किसान की उपज समय पर मंड़ी में पहुंच पाएगी, साथ ही उसका उचित मूल्य भी मिल पाएगा. बता दें कि किसान रथ ऐप पर सभी ट्रांसपोर्टर का विवरण दिया जाएगा. ट्रांसपोर्टर से किसान बातचीत कर सकते हैं और उपज को मंडी ले जाने तक सौदे को अंतिम रूप दे सकते हैं.

किसान रथ ऐप से जुड़े हैं लाखों ट्रांसपोर्टर  

खुशखबरी है कि किसानों के लिए इस ऐप से देशभर में 5 लाख ट्रक और 20 हजार ट्रैक्टर जोड़े गए हैं. इस ऐप की मदद से फसलों की बर्बादी को रोका जाएगा. बता दें कि यह ऐप कोरोना संकट की घड़ी में देश में एग्रीकल्चरल सप्लाई चेन मैनेजमेंट को मजबूत बनाकर रखेगी.

महज 3 दिन में मिलेगा फसल का भुगतान

सरकार का कहना है कि किसानों को खरीदी गई फसल का भुगतान महज 3 दिन में मिल जाएगा. इसके लिए सरकार ने कई उचित व्यवस्था कर रखी है. बता दें कि कई राज्यों में फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है, जिसमें किसान रथ ऐप सहायता करेगी.

ऐसे डाउनलोड करें किसान रथ ऐप

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तो किसान रथ ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर लें.

कैसे करें उपयोग किसान रथ ऐप?

  • जब ऐप डाउनलोड हो जाए, तो अपनी भाषा का चुनाव करें. बता दें कि यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में उपलब्ध है.

  • इसके बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी.

  • अगर आप व्यापारी हैं, तो आपको कंपनी का नाम, अपना नाम और मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड आएगा, इस तरह आपका ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

  • इस प्रक्रिया के बाद किसान परिवहन के लिए ट्रक या ट्रैक्टर ऑनलाइन बुक कर सकता है.

परिवहन की ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऐप खोलें. इस पर अपनी लॉग-इन डिटेल्स भर दें.

  • इसके बाद किसान वाहन के प्रकार यानी ट्रक या ट्रैक्टर का चयन करें.

  • अब कार्य की तिथि और विवरण का चयन करें.

  • इसमें आप अपनी जरूरतों के विषय में भी भर सकते हैं.

  • इसके बाद संबंधित सेवा प्रदाता से संर्पक कर उसका जवाब लें.

  • इस तरह परिवहन सौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा.

खास बात

  • इस ऐप द्वारा किसान अपनी आवश्यकताओं को पोस्ट कर सकता है.

  • ट्रांसपोर्टर्स (ट्रक, ट्रैक्टर के मालिक) का पूरा विवरण मौजूद होगा.

  • किसानों और व्यापारियों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी.

  • इस ऐप द्वारा पंजीकृत वाहक पोस्ट देखकर नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद अपनी उपलब्धता के अनुसार जवाब दे सकते हैं.

  • किसान परिवहन सौदे पर खुलकर बात कर सकते हैं.

  • अंत में किसान ट्रांसपोर्टर को रेटिंग भी दे सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें: खेती में उपयोग होने वाले ये हैं मुख्य कृषि यंत्र

English Summary: Agriculture Ministry launches Kisan Rath app, will help crop to reach market
Published on: 18 April 2020, 12:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now