75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली सीड्स कंपनी "अडवांटा सीड्स" , इ - कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी डायरेक्ट टू कस्टमर (D2C ) प्लेटफार्म के लिए लाइव जाने की योजना के साथ काम कर रही है. आपको बता दें कि अडवांटा का अपना इ कॉमर्स प्लेटफार्म भी है.
ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने ग्राहकों तक पहुंचने के उद्देश्य में अडवांटा सीड्स, बीज व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रदूतों में से एक होगा.
D2C सुविधा की शुरुआत वैसे लोगों को ध्यान में रखकर की गयी है, जो कंपनी द्वारा बीज अपने द्वार तक पाने की अपेक्षा रखते हैं. अडवांटा सीड्स किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता सरलता के साथ सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित करती है. इस प्लेटफार्म का उपयोग कर किसान बंधू अडवांटा सीड्स के सभी विभागों-मसलन प्रक्षेत्र फसल, सब्ज़ी बीज एवं चारे के बीज से सम्बंधित उत्पादों का आर्डर इस वेबसाइट shop.advantaseeds.com पर जाकर या प्ले स्टोर पर एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए Shop Advanta Seeds app द्वारा किया जा सकेगा.
यह प्लेटफार्म सभी प्रमुख भुगतान विकल्पों के साथ तैयार है और किसान किसी एक माध्यम द्वारा अपना ऑर्डर लगा सकते हैं.
इसके अलावा आकर्षक पैकिंग के माध्यम से ग्राहकों को एक अद्वितीय अनबॉक्सिंग अनुभव प्रदान करने की योजना बनाई गयी है .अपनी शुरूआती अवस्था में D2C प्लेटफार्म, अपने डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से देश में उपलब्ध 19000 पिन कोड में से 12000 पिन कोड तक के क्षेत्र के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है .आने वाले दिनों में बचे हुए पिन कोड को भी जोड़ने की योजना है .
D2C प्लेटफार्म के लिए ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से टोल फ्री नंबर (1800-270-8414) जारी किया गया है. इसे उपयोग में लाकर किसान उत्पाद एवं सेवा सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपनी समस्याओं का निवारण करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Atal Pension Yojana में इन लोगों का नहीं खुलेगा खाता, नया नियम 1 अक्टूबर से लागू
" फार्मर फर्स्ट " के मूल मंत्र पर काम करते हुए, अडवांटा सीड्स आशा करती है कि यह नयी पहल, किसानों के बीच उनकी पहुंच बढ़ाने में एवं कृषक समुदाय को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का एक विशिष्ट माध्यम बनेगा.