आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद ज़रूरी दस्तावेज बन गया है. इसका इस्तेमाल देशभर में पहचान और पते के प्रमाण के रूप में होता है. इसको UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. हाल ही में UIDAI ने जनसांख्यिकी या बायोमेट्रिक डिटेल को लेकर कुछ खास अपडेट साझा की हैं. जिसके पास आधार कार्ड है, वह आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में बदलाव करा सकता है या फिर अधिकारिक वेबसाइट के जरिए बदलाव कर सकते हैं.
आधार कार्ड में बदलाव कराने की फीस
UIDAI ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर आप आधार कार्ड में बायोमीट्रिक अपडेट कराना चाहते हैं, तो आपको 100 रुपए का चार्ज देना होगा. अगर आप सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव कराना चाहते हैं, तो इसके लिए सिर्फ 50 रुपए का चार्ज देना होगा.
ये खबर भी पढ़े: क्या Aadhar number से कोई आपके बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है? जानिए क्या कहता है UIDAI
आधार कार्ड में बदलाव कराने के लिए दस्तावेज़
यूजर को डेमोग्राफिक जानकारी जैसे नाम, पता या जन्म तिथि बदलने के लिए दस्तावेज़ जमा करना होगा. UIDAI ने लगभग 32 दस्तावेजों की सूची जारी की है, जिन्हें पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है. इन दस्तावेजों में से किसी का उपयोग जानकारी को अपडेट करने के लिए किया जा सकता है. इसकी पूरी जानकारी के लिए आप https://bit.ly/2QxPMHU पर विजिट कर सकते हैं.
कुछ बदलाव बिना दस्तावेज के कराएं
आधार कार्ड में कुछ बदलाव बिना दस्तावेज के कराए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड पर फोटो को बिना किसी दस्तावेज के बदला जा सकता है. इसके अलावा, बायोमेट्रिक्स, लिंग और ईमेल आईडी को भी अपडेट किया जा सकता है.
खास बात है कि यूजर आधार नामांकन, अपडेट नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ईमेल आईडी या बायोमेट्रिक्स जैसी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं. यह सुविधा अभी तक कुछ सेवा केंद्रों पर ही मिल रही है.
ये खबर भी पढ़े: E Aadhaar Download: जानें, मोबाइल में आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका, रखें अपना ID प्रूफ हमेशा अपने साथ