मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी है. पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणा पत्रों को भी लगभग तैयार कर लिया है. पार्टियों के घोषणा पत्रों में हर बार की तरह इस बार भी किसानों के लिए योजनाओं की लम्बी लिस्ट को तैयार किया है. हाल ही में मध्यप्रदेश चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने अपना विधानसभा घोषणा पत्र जारी किया है.
अपने इस घोषणा पत्र में पार्टी ने किसानों के कर्ज माफ़ी से लेकर 1000 गौशालाओं को खोलने तक की कवायत की है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों के लिए और क्या-क्या ख़ास बाते हैं.
कांग्रेस के वचन पत्र में किसानों के लिए वादे (दोहराए गए)
- जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे. किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे.
- किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे.
- किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे.
- किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे.
कांग्रेस पार्टी के मुख्य नवीन वचन (किसानों के लिए)
- किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी.
- 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे.
- किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे.
- नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे. 2/- रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे.
- कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे.
- गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे.
- सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे.
- मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे.
- सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें.
- खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे.
यह भी देखें: सोनालिका ने लॉन्च की पांच नई ट्रैक्टरों की सीरीज, जानें नाम और फीचर्स
सिंचाई एवं प्रदेश की नदियां
- सिंचाई क्षमता बढ़ायेंगे एवं समितियों के चुनाव करायेंगे.
- ताप्ती, तमस एवं वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे. प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे.
- माँ नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे.
- नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे.