मौजूदा वक्त में कई मशीनों ने किसानों के काम को आसान कर दिया है. पहले जिस काम को करने में कई दिन या हफ्ते लग जाते थे, वो काम अब मशीनों से कुछ घंटों में आसानी से हो जाता है. उन्हीं मशीनों में से एक मशीन रीपर बाइंडर भी है. जो गेहूं की खड़ी फसल को काटकर बंडल बनाकर खेत में छोड़ देती है.
कटाई के बाद इन बंडल को आसानी से उठाकर थ्रेशर से मड़ाई की जाती है. बता दें कि रीपर बाइंडर की सहायता से समतल खेत में जमीन से 5 सेमी ऊपर फसल की कटाई आसानी से की जा सकती है जिससे भूसे का नुकसान भी नहीं होता है.
रीपर बाइंडर मशीन की विशेषता (Characteristic of reaper binder machine)
रीपर बाइंडर के कटरबार की चौड़ाई 1.2 मीटर होती है तो वहीं इसके आगे बढऩे की गति 1.1 से 2.2 मीटर/सेकंड तक होती है. इसकी कार्य क्षमता 0. 4 हेक्टेयर/घंटा होती है तथा इसका 5. 6 किलोवाट का इंजन एक घंटे में करीब 1.2 लीटर डीजल खपत करता है. रीपर बाइंडर मशीन के ऊपर एक सीट लगी होती है तथा उस सीट के नीचे एक नुमेटिक पहिया लगा होता है जिसकी सहायता से मशीन को मोड़ा जाता है. रीपर बाइंडर से प्रति बंडल फसल का वजन करीब 4 से 6 किलोग्राम तक होता है.
रीपर बाइंडर मशीन से गेहूं की कटाई (Wheat harvesting with reaper binder machine)
रीपर बाइंडर से फसल को काटने में काफी कम समय लगता है. कटाई के समय मजदूरों की कमी होने के वजह से प्रति एकड़ 3000 रूपए खर्च आता है. अतः इस मशीन के इस्तेमाल से कम से कम प्रति एकड़ 1750 रूपए की बचत होती है और कटाई का काम भी शीघ्र हो जाता है.
रीपर बाइंडर मशीन किस कंपनी की खरीदें (Which company to buy reaper binder machine)
BCS इंडिया प्रा. लिमिटेड
ग्रीनलैंड रीपर बाइंडर
वसुंधरा रीपर बाइंडर
ABS रीपर बाइंडर
ऐसी ही कृषि सम्बंधित जानकारियों की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ....