VST 55 DLX Multi Crop: खेती के कामों को करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है. विभिन्न उपकरण खेती में अपनी अलग-अलग भूमिका निभाते हैं. इनके साथ किसान खेतीबाड़ी के कामों को कम लागत और समय में आसानी से पूरा कर सकते हैं. इन्हीं यंत्रों में से एक पावर रीपर मशीन भी है, जो फसलों की कटाई के लिए इस्तेमाल की जाती है. किसान पावर रिपर मशीन के साथ श्रम और लागत को कम कर सकते हैं. अगर आप भी खेती को सुगम बनाने के लिए एक सस्ती और पावरफुल पावर रीपर मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर मशीन काफी अच्छा विकल्प हो सकती है. कंपनी की यह रीपर मशीन विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती करने वाले छोटे किसानों के लिए उपयुक्त है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में VST 55 DLX Multi Crop Power Reaper की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप की विशेषताएं (VST 55 DLX Multi Crop Specification)
वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप पावर रीपर में आपको 1 सिलेंडर वाला Honda GX160, 4 Stroke, Overhead Valve इंजन देखने को मिल जाता है, जो 5 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी ने इस पावर रीपर में Oil Bath Type एयर फिल्टर दिया है. इस वीएसटी पावर रीपर में 3.1 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. वीएसटी का ये एक वॉकिंग रीपर है, जिसे किसान आसानी से चला सकते हैं. आप इस पावर रीपर मशीन के साथ 1.2 से 1.8 घंटे में 1 एकड़ खेत की कटाई कर सकते हैं. वीएसटी के पावर रीपर के साथ सोयाबीन, बंगाल चना, गेहूं, धान और रागी सहित कई फसलों की कटाई की जा सकती है. इस वीएसटी पावर रीपर मशीन को 2440 MM लंबाई, 1470 MM चौड़ाई और 900 MM ऊंचाई में निर्मित किया गया है. कंपनी के इस पावर मशीन का कुल वजन 135 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें: बेहतरीन फीचर्स वाला मजबूत रोटावेटर, जो है हर प्रकार की मिट्टी के लिए पर्याप्त
वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप के फीचर्स (VST 55 DLX Multi Crop Features)
वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप पावर रीपर को संचालित करने के लिए आपको काफी अच्छी ग्रिप वाला हैंडल दिया गया है. कंपनी के इस पावर रीपर में 1 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स आता है. वीएसटी का यह पावर रीपर 2.6 से 3.6 Km/h की वर्किंग स्पीड रखी गई है. किसान इस वीएसटी पावर रीपर के साथ फसल को वर्टिकल (खड़ा) तरीके से कांट सकते हैं. इस पावर रीपर की चौड़ाई 1200 MM रखी गई है और यह कम से कम 100 से 200 MM ऊंची तक फसल की कटाई कर सकता है. वीएसटी मल्टी क्रॉप रीपर विभिन्न इलाकों और असमान सतहों पर भी आसानी से काम करने के लिए बड़े और चौड़े टायर के साथ आता है.
वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप की कीमत (VST 55 DLX Multi Crop Price)
भारत में वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप पावर रीपर की कीमत (VST 55 DLX Multi Crop Power Reaper Price) 1.45 लाख रुपये रखी गई है. आप इस वीएसटी पावर रीपर मशीन की अधिक जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.vsttractors.com पर विजिट कर सकते हैं.