कृषि क्षेत्र में केवल पुरूष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी आगे बढ़ रही हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई कृषि यंत्रों (Agriculture Machinery) को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, ताकि महिला किसान इनका उपयोग आसानी से कर सकें. इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं रखी गई है.
कहा जाता है कि खेतों में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा काम करती हैं, इसलिए देश के वैज्ञानिकों ने महिलाओं के लिए कुछ ऐसे कृषि यंत्र (Agriculture Machinery) बनाए हैं, जो उनके लिए बहुत आरामदायक और सुविधाजनक हैं. तो चलिए आपको महिला किसानों के ले बनाए गए कृषि यंत्रों (Agriculture Machinery) की जानकारी देते हैं.
नवीन डिबलर (New Debler)
खेत में छोटे स्तर पर मक्का, सोयाबीन, मटर जैसे मध्यम एवं बड़े बीजों की कतार में बुवाई करने के लिए नवीन डिबलर का उपयोग किया जाता है. इसमें पंजे के आकार का बीज गिराने का यंत्र, सेल की तरह मीटर मशीन, रोलर और लीवर टाइप पावर ट्रांसमिशन सिस्टम एवं बीज गिराने के लिए एक बीज बॉक्स लगा होता है.
बता दें कि खेतों में बीज को बोने के बाद वांछित जगह पर नवीन डिबलर को रखना चाहिए. इसके साथ ही जबड़े को खोलने के लिए धीरे-धीरे लीवर को धक्का देना चाहिए, ताकि बीज गिर जाए. इस कृषि यंत्र (Agriculture Machinery) की मदद से बीज के नुकसान से बचा जा सकता है.
सीआईएई सीड ड्रिल (CIAE Seed Drill)
इस कृषि यंत्र (Agriculture Machinery) का उपयोग गेहूं, सोयाबीन, मक्का, चना, और अरहर के बीजों को एक पंक्ति में बोने के लिए होता है. इसमें हैंडल, हॉपर, एक ग्राउंड व्हील, एक फ्लुटेड रोलर और ड्रिल खींचने के लिए एक हुक लगता होता है. इसे चेन और स्पॉकेट के जरिए ग्राउंड व्हील शाफ्ट से संचालित किया जाता है.
इसके उपयोग से श्रमिक लागत और कड़ी मेहनत में कमी लाई जा सकती हैं. इसके साथ ही बीज की बचत की जा सकती है. ध्यान रहे कि इस कृषि यंत्र (Agriculture Machinery) का उपयोग करने के लिए खेत में कम से कम 25 से 50 मिमी पानी होना चाहिए. इसकी मदद से एक साथ दो पंक्तियों में धान रोपण किया जा सकता है.
गन्ना बड चिपर (Sugarcane Bud Chipper)
इस कृषि यंत्र का उपयोग गन्ने के गठान को अलग करने के लिए किया जाता है. इस कृषि यंत्र (Agriculture Machinery) में अर्धगोलाकार चाकू हस्तचलित लीवर में लगा होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए गन्ने को प्लेटफार्म पर रखा जाता है फिर चाकू को हस्तचलित लीवर से दबाकर 180 डिग्री पर घुमाया जाता है. इसके बाद गन्ने से उसकी गठान अलग हो जाती है, जो सीधे खेत में बोने के लिए उपयोग की जा सकती है.
इस कृषि यंत्र (Agriculture Machinery) की मदद से गन्ने की बर्बादी कम होती है और गठानों को सीधे बोने के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, गठानों को सफ़ाई से अलग किया जा सकता है. किसान भाई इस कृषि यंत्र (Agriculture Machinery) से लगभग 250 गठाने प्रति घंटे की दर से अलग कर सकते हैं.