किसानों के लिए खुशखबरी! 8 कृषि यंत्रों पर मिलेगा भारी अनुदान, आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल तक बढ़ी Mukhyamantri Pashudhan Yojana: गाय, भैंस और बकरी पालन पर 90% अनुदान दे रही है राज्य सरकार, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया सौर ऊर्जा से होगी खेतों की सिंचाई! PM Kusum Yojana में किसानों को मिलेगी 2.66 लाख तक की सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 4 July, 2023 6:07 PM IST
ड्रम सीडर (Drum seeder)

मानसून की बारिश लेट होने के कारण भारत के ज्यादातर किसान भाइयों ने अपने खेत में अभी तक धान की बुवाई नहीं की है, तो आज हम उनके लिए ऐसी मशीन की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आप धान की सीधी बुवाई कम खर्च में कर सकते हैं.

इस विधि को अपनाने के बाद किसान को धान की फसल (Paddy Crop) के लिए नर्सरी को नहीं अपनाना होगा. तो आइए इस मशीन के बारे में जानते हैं. ताकि हम कम बजट में धान की फसल की अच्छी तरह से बुवाई कर सकें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस मशीन की हम बात कर रहे हैं. उसका नाम जीरो टिलेज (Zero Tillage) और ड्रम सीडर (Drum seeder) है. जिसकी मदद से किसान बिना जुताई के भी धान की सीधी बुआई कर सकते हैं. अगर किसान इस समय धान की फसल से अच्छी पैदावार पाना चाहते हैं, तो वह इन मशीनों का इस्तेमाल जरूर करें. किसान धान की बुवाई दो तरीके से कर सकते हैं एक तो शुष्क सीधी बुवाई और दूसरी गीली सीधी बुवाई. इन दोनों ही विधि के बारे में एक-एक कर के जानते हैं कि आप किस विधि में किस मशीन को लगाएं.  

शुष्क सीधी बुवाई: धान की इस बुवाई के लिए आपको जीरो टिलेज मशीन (Zero Tillage Machine) की आवश्यकता पड़ेगी. इस मशीन से आप दो अलग-अलग कंपार्टमेंट में खाद और बीज डाल सकते हैं, जिसके बाद आप जीरो टिलेज मशीन से खेत में सरलता से बुवाई कर सकते हैं. यह मशीन किसानों का श्रम तो बचाती है और साथ ही संसाधन में भी बचत करती है. क्योंकि जीरो टिलेज मशीन बेहद छोटी होने के नाते कई मशीनों का काम करती हैं. इसके अलावा यह पानी की 30 प्रतिशत तक बचत करती हैं.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और बिजली के बिना चलेगा ये ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत

गीली सीधी बुवाई: इसमें रोपनी की तरह कदवा की मदद से खेत को फसल के लिए तैयार किए जाने का काम किया जाता है. इसके अलावा इसमें ड्रम सीडर मशीन (Drum Seeder Machine) की मदद से पूरे खेत की बुवाई की जाती है.

इस विधि में फसल के बीज को करीब 24 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना होता है. फिर 12 घंटे कपड़े में रखकर बीज का अंकुरण किया जाता है. फिर किसान इसे ड्रम सीडर (Drum Seeder) में डालकर गीली सीधी बुवाई करता है.

इन दोनों ही तकनीक को खेत में धान की फसल के लिए अपनाने पर कम समय में जल्दी मुनाफा मिलता है.

English Summary: Use this machine in paddy crop, you will get good profit
Published on: 04 July 2023, 06:10 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now