CSIR ने विकसित किया नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर, पांच पॉइंट्स में जानें बेहतरीन फीचर्स Tractor Subsidy: इस योजना के तहत ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी, जल्द करें आवेदन Bank Holidays List: जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे देशभर के बैंक, देखें छुट्टी की पूरी लिस्ट Vermicompost: केंचुआ खाद कृषि भूमि के लिए है वरदान, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Home Gardening: घर के गमले में पत्ता गोभी उगाना है बेहद आसान, जानें पूरा प्रोसेस Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Black Pepper Farming: किसानों के लिए ‘काला सोना’ है काली मिर्च, यहां जानें कैसे होती है यह लाभकारी खेती
Updated on: 28 May, 2024 4:27 PM IST
गर्मियों में ट्रैक्टर के लिए टॉप 7 मेंटेनेंस टिप्स (Picture Credit- Adobe Stock)

Top 7 Tractor Maintenance Tips: खेती के काम करने के लिए किसान को कई प्रकार के कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेतीबाड़ी के कई कठिन और चुनौतीपूर्ण कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अच्छी कार्यशील स्थिति में रखने के लिए ट्रैक्टर के भागों की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान है. ऐसे में ट्रैक्टर जब खेत में काम करते हैं, तो इनमें तरह-तरह की परेशानियां आने लगती है. इसलिए जरूरी है कि गर्मियों के दिनों में ट्रैक्टर को सही तरह से मेंटेन रखा जाए. तेजी गर्मी में ट्रैक्टर के साथ काम करने पर बैटरी खराब होने का, रिसाव होने का और अटैचमेंट्स ढीले होने का खतरा बना रहता है. इसलिए, किसानों के लिए जरूरी है कि वह एक ट्रैक्टर रखरखाव चेकलिस्ट (Tractor Maintenance Checklist) बनाए, जिससे समय-समय पर ट्रैक्टर का रखरखाव आसानी से किया जा सकें.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में गर्मी के मौसम में ट्रैक्टर को मेंटेन रखने वाले 7 जरूरी टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं.

1. बैटरी को साफ और चार्ज करें

यदि किसान अपने ट्रैक्टर का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करते हैं, तो बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाती है और सही से चार्ज नहीं हो पाती है. ऐसा होने पर अल्टरनेटर पर दबाव पड़ता है. ट्रैक्टर बैटरी की सामान्य जीवनकाल लगभग 3 से 5 सालों का होता है. किसान को कभी-कभी ट्रैक्टर पर पूर्ण शक्ति प्राप्त करने के लिए पुरानी बैटरी को नई बैटरी से बदलना होता है. यदि ट्रैक्टर की बैटरी सही तरह से काम करती है, तो अल्टरनेटर और इंजन सुचारू रूप से चलते हैं.

2. फ्यूल टैंक में चेंज करें ऑइल

यह एक सिंपल टिप है, जिसे अधिकतर किसान नज़रअंदाज कर देते हैं. अगर आपका ट्रैक्टर पिछले सीज़न से खड़ा है और उसके टैंक में पुराना ईंधन बचा है, तो ऐसे में आपको इस तेल को बाहार निकालकर टैंक में नया ईंधन डालना चाहिए. लंबे समय तक ईंधन का टैंक के अंदर रहने से संघनन का निर्माण हो लगता है, जिससे ट्रैक्टर सही तरह से चल नहीं पाता है.

ये भी पढ़ें: गर्मी में ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट होने से कैसे बचाएं, पढ़े पूरी पोस्ट!

3. सभी तरल स्तरों की जांच करें

नमी का बनना कई तरल प्रणालियों के लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकता है. किसानों को सीजन की शरूआत में ट्रैक्टर चलाने से पहले इसके सभी द्रव स्तरों की जांच करनी चाहिए. किसानों को ट्रै्क्टर की आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण तरल पदार्थ को भरना या बदलना चाहिए.

4. अटैचमेंट की चांज करें

किसानों को गर्मी के मौसम में ट्रैक्टर के अटैचमेंट का भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. यदि आप ट्रैक्टर का उपयोग लॉन या घास काटने की मशीन के रूप में करते हैं, तो आपको इसकी अटैचमेंट का खास ध्यान रखना चाहिए. सीजन खत्म होने के बाह ट्रैक्टर में लगे अटैचमेंट्स जंग खाने लग जाते हैं, जिससे काम करने की गति कम हो जाती है.

5. फिल्टर की जांच/बदलें

ट्रैक्टर रखरखाव में सबसे महत्वपूर्ण फिल्टर बदलना होता है. ट्रैक्टर का फिल्टर बंद होने से कई परेशानियां खड़ी हो सकती है. ट्रैक्टर का फिल्टर तभी बदलना चाहिए, जब उसमें बिल्ड-अप जमा होना शुरू हो जाने लगे. इसके अलावा, आप इसके फिल्टर को साफ करके भी वापस लगा सकते हैं.

6. टायरों की करें जांच

किसानों को समय-समय पर ट्रैक्टर के टायरों का निरीक्षण करना चाहिए, क्योंकि इसके टायरों में कट, खरोंच, रिसाव और दरार आना आम बात है. इसके अलावा, यदि टायर काफी ज्यादा घिस गए है, तो इन्हें बदलवा लें. अगर ट्रैक्टर के टायर में उचित वायु दवाब नहीं होता है, तो इससे ईंधन लागत अधिक लगने लग जाती है.

7. ड्राइव बेल्ट का करें निरीक्षण

ट्रैक्टर में अक्सर बेल्ट टूटने, सड़ने और फिसलने की समस्या आम होती है. किसानों को गर्मी में अपने का उपयोग करने से पहले ड्राइव बेल्ट का निरीक्षण करना चाहिए. बेल्ट की ख़राब फिटिंग या घिसे-पिटे बेल्ट से ट्रैक्टर के संचालन में दिक्कते आने लगती है. यदि बेल्ट खराब हो गई है, तो आप स्थानीय ट्रैक्टर डीलर के पास जाकर भी इसे बदलवा सकते हैं.

English Summary: tractor maintenance tips for Summer in hindi
Published on: 28 May 2024, 04:32 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now