सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 23 May, 2022 10:00 PM IST
Top Farm Machinery

आज के समय में आधुनिक खेती करने के लिए किसान भाइयों के लिए कृषि यंत्र बहुत ही उपयोगी हैं. कृषि उपकरणों के आ जाने से खेती करना और भी आसान हो गया है. कृषि यंत्रों की सहायता से किसान कम लागत और कम समय में अच्छी खेती कर लेते हैं.

अगर आप भी खेती के लिए कृषि यंत्रों को खरीदना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा. क्योंकि आज हम आपने इस लेख में खेती बाड़ी के काम में आने वाले 5 कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

मिनी पावर टिलर (Mini Power Tiller)

यह मशीन खेती बाड़ी में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली बहुत उपयोगी मशीन है. इस मशीन की सहायता से किसान मिट्टी को ढीला और फसल लगाने के बाद से मिट्टी को चिकना करने के लिए किया जाता है. इस कृषि यंत्र की मदद से किसान खेत में खरपतवार को भी नियंत्रित में रखता है. इसके अलावा इस मशीन की मदद से फसल की निराई-गुड़ाई आदि कार्य करना आसान हो जाता है. देश में कई कंपनियां मिनी पावर टिलर किसानों के बजट के अनुसार बनाती है. किसान इसे अपनी सुविधा के अनुसार EMI पर भी खरीद सकते हैं. भारतीय बाजार में मिनी पावर टिलर की कीमत इनके हॉर्स पावर के अनुसार अलग-अलग तय की गई है.

बीज प्लांटर (Seed Planter)

बीज प्लांटर मशीन किसानों के लिए बेहद उपयोगी है. इस उपकरण की सहायता से किसान मक्का, बीन्स, मूंगफली, कॉटन प्याज, सोयाबीन, राजमा, मटर, ब्लैक ग्राम, मूंग, बीन्स के बीजों की बुवाई सरलता से कर पाते हैं. इसके अलावा किसान इस मशीन की मदद से खेत में खाद डालने से लेकर फसल लगाने तक के कई अन्य कार्यों को किया जा सकता है. इस मशीन की सबसे अच्छी खासियत यह है कि, यह गीली मिट्टी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन देती है. 

ड्रिप सिंचाई किट (Drip Irrigation Kit)

इस मशीन में खेती करने के लिए फील्ड इंस्टॉलेशन और संचालन के सभी आवश्यक पार्ट मौजूद होते हैं. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक वॉटर टाइमर, फीडर लाइन पाइप, मेनलाइन कोन कनेक्टर, टैप एडाप्टर, होल्डिंग स्टिक, ड्रिप होल पंचर,होल प्लग, मेनलाइन स्ट्रेट कनेक्टर, फ्लेक्सनेट पाइप, ड्रिप लाइन, इंस्टॉलेशन आदि कई अन्य जरूरी उपकरण इसमें दिए गए हैं. इस मशीन की सहायता से किसान अपने बगीचे में सरलता से पानी दें पाते हैं. इसमें फसल की जरूरत के मुताबिक पानी की मात्रा को सेट कर सकते हैं.

क्रॉप कटर मशीन (Crop Cutter Machine)

आज के समय में क्रॉप कटर मशीन ने फसलों की कटाई को बहुत ही सरल बना दिया है. बाजार में कई रेंज में यह मशीन मौजूद है. जिनके भारतीय बाजार में कीमत लगभग 15 हजार से 40 हजार रुपए तक होती है. बता दें कि, यह मशीन गेहूं, चावल, गन्ना, सोयाबीन, मक्का, ज्वार, हरा चारा और घास को बहुत ही कम समय में सरलता से काट देती है. यह मशीन खेती की मिट्टी की सतह से लगभग 2 से 3 सेंटीमीटर ऊपर तक फसलों की कटाई करती है. ये ही नहीं यह मशीन फसल में लगे खरपतवार को भी हटाने में मदद करती है.

स्प्रेयर पंप (Sprayer Pump)

किसान फसल में लगे कीट-रोगों का प्रकोप की मार झेलनी पड़ती है. इसके लिए किसान फसल में कई तरह के कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं. स्प्रेयर पंप की मदद से भी किसान अपनी फसल में कीटनाशकों व उर्वरकों का छिड़काव कर सकते हैं. यह मशीन छोटे और निर्धन किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इस मशीन को एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद 20 से 25 बार लगातार उपयोग किया जा सकता है. इसमें आप लगभग 8 लीटर तक के कीटनाशक को सरलता से भर सकते हैं. भारतीय बाजार में यह मशीन किसानों के लिए बेहद किफायती है.

English Summary: Top Agricultural Machines 5 Best Agricultural Machines to be Used in Agriculture
Published on: 23 May 2022, 07:42 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now