Fruit Farming: जनवरी-फरवरी में बंपर कमाई के लिए करें इन 5 फलों की खेती! Success Story: किसान से कृषि उद्यमी बने अमित, सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये तक! Success Story: किसान से कृषि उद्यमी बने राजू सिंह, मधुमक्खी पालन से सालाना टर्नओवर 1 करोड़ रुपये के पार! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 18 January, 2024 4:52 PM IST
TOP 4 Thresher Machine price 2024

Top 4 Thresher Machine: खेती में कई प्रकार की कृषि मशीनों का उपयोग किया जाता है. इनकी मदद से किसान कम मेहनत में अधिक उत्पादक प्राप्त कर सकते हैं. ट्रैक्टर, थ्रेशर और स्प्रेयर जैसे कृषि उपकरण फसलों का सुरक्षित रूप से प्रोसेस करने में मदद करती हैं. थ्रेशर मशीन खेती में एक महत्वपूर्ण माने जाने वाला कृषि उपकरण है. इससे कार्य कुशलता बढ़ती है और मजदूरों को भी राहत मिलती है. आपको बता दें, थ्रेशर मशीन का उपयोग किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी मदद कर सकता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली 4 प्रमुख थ्रेशर मशीनों (Top 4 Thresher Machines In India) की जानकारी लेकर आए हैं.

पेडल पैडी थ्रेशर (Pedal Paddy Thresher)

पेडल पैडी थ्रेशर मशीन का उपयोग धान काटने के लिए किया जाता है. इस मशीन से धान को झाड़कर दाना आसानी से निकाला जा सकता है. इसमें एक वायर लूप टाइप का थ्रेशिंग सिलेंडर, पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम, हल्के स्टील शीट की बॉडी और एक पैडल होते हैं. थ्रेशिंग सिलेंडर दो डिस्क के साथ जुड़ी लकड़ी या अन्य धातु की स्ट्रिप्स से बनी होती है, जिस पर “U” आकार के तार के लूप लगाए होते हैं. इसमें एक शाफ्ट होता है, जिस पर थ्रेशिंग सिलेंडर लगा होता है और ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ा होता है. पैडल को दबाने से थ्रेशिंग सिलेंडर घूमना शुरू हो जाता है और धान के बंडल को हाथों में पकड़कर उसके बालियों वाले हिस्से पर रखा जाता है. भारत में पेडल पैडी थ्रेशर की कीमत लगभग 10 हजार रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कीटनाशकों का छिड़काव करने के दौरान किसान इन टॉप- 4 कृषि यंत्रों का करें इस्तेमाल, लागत में आएगी कमी

Pedal Paddy Thresher

मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multicrop Thresher)

मल्टीक्रॉप थ्रेशर एक कृषि उपकरण है, जिसकी मदद से 20 से अधिक फसलों की थ्रेशिंग आसानी से की जा सकती है. इस मशीन की मदद से किसान कम समय और कम लागत में फसल को दाने को अलग करती है. किसान मल्टी क्रॉप मशीन का उपयोग धान, रागी, ज्वार, मक्का, सूरजमुखी, गेहूं और सरसों इत्यादि फसलों की थ्रेशिंग के लिए कर सकते हैं. इस मशीन में रास्प बार टाइप थ्रेशिंग सिलेंडर, छलनियों, कनकेव, अनाज पछारने एवं सफाई करने वाला सिस्टम होता है. रास्प बार सिलेंडर लोहे की रिंग, धातु की शीट एवं दांतेदार रैक से बना होता है. अनाज पछारने और सफाई करने के लिए पावर ट्रांसमिशन के लिए इस शाफ्ट पर विभिन्न आकार की अलग अलग पुली फिट की जा सकती है. भारत में मल्टीक्रॉप थ्रेशर मशीन की कीमत लगभग 60 हजार से 80 हजार रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें : खरपतवार नियंत्रण करने वाले 5 कृषि उपकरण, जानिए इनका उपयोग और कीमत

Multicrop Thresher

एक्सियल फ्लो पैड़ी थ्रेशर (Axial Flow Paddy Thresher)

एक्सियल फ्लो पैड़ी थ्रेशर का उपयोग धान की गहाई करने के लिए किया जाता है. इस थ्रेशर मशीन में थ्रेशिंग सिलेंडर, कनकेव, सिलेंडर केसिंग सफाई प्रणाली और फिडिंग चुट दी गई है. एक्सियल फ्लो पैड़ी थ्रेशर मशीन में फसल को एक छोर से डाला जाता है, जो थ्रेशर के एक्सियल फ्लो में आगे बढ़ती है और फसल की गहाई पूर्ण होने पर भूसा दूसरे छोर से बाहर फेंक देती है. थ्रेसिंग के दौरान फसल सिलेंडर की चारों ओर लगभग 3 बार घूमती है, और सभी दाने फसल से अलग हो जाते हैं. इस मशीन में एक्सियल फ्लो में आगे बढ़ाने के लिए थ्रेशर के अंदर 7 फैन लगे होते हैं. इसके अलावा सफाई के लिए दो एस्पिरेटर ब्लोअर और दो छलनियां इसमें फिट होती है. भारत में एक्सियल फ्लो पैड़ी थ्रेशर मशीन की कीमत लगभग 80 हजार रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें : खाद मिलाने और बीज डालने वाले 10 कृषि यंत्र, जो करते हैं लागत के साथ समय की बचत

Axial Flow Paddy Thresher

मक्का डिहस्कर सह शेलर (Maize Dehusker Cum Sheller)

मक्का डिहस्कर सह शेलर का उपयोग मक्के के भुट्टे की थ्रेशिंग के लिए किया जाता है. इस कृषि उपकरण में स्पाइक टूथ और एक्सियल फ्लो आते हैं. स्पाइक टूथ के शेलर मे पेग अलग अलग ऊंचाई पर संयोजित किए जाते हैं जो बेहतर छिलने की क्षमता प्रदान करते हैं. मक्के के दानों को भूसे से अलग करने हेतु छलनी में 1.25 MM व्यास के छेद होते है. एक्सियल फ्लो टाइप के थ्रेशर में सिलेंडर पर पेग लगे होते है, जो फसल को एक्सियल फ्लो मे आउटलेट तक आगे बढ़ाने के लिए मदद करते हैं. भारत में मक्का डिहस्कर सह शेलर की कीमत लगभग 60 हजार रुपये हो सकती है.

Maize Dehusker Cum Sheller
English Summary: top 4 thresher machine price 2024 feature thresher machine benefits thresher machines available in India
Published on: 18 January 2024, 04:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now