किसानों को आधुनिक और उन्नत तरीकों से खेती करने के लिए ट्रैक्टर बहुत ही उपयोगी कृषि यंत्रों (agricultural machinery) में से एक है. आज के समय में ट्रैक्टर के बिना खेती करने के बारे में किसान भाई सोच भी नहीं सकते हैं, क्योंकि ट्रैक्टर के आ जाने से खेती करना बहुत ही आसान हो गया है.
इस कृषि यंत्र की सहायता से किसान खेत के बड़े से बड़े काम को कुछ ही समय में आसानी से पूरा कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रैक्टर द्वारा बड़े-बड़े कामों को सरलता से उसके टायरों की मदद के कारण ही किया जाता है. अगर ट्रैक्टर के टायर ही अच्छे नहीं होंगे, तो वह खेत में सही से काम नहीं कर पाएगा, इसलिए एक अच्छे ट्रैक्टर के साथ ट्रैक्टर के टायर भी मजबूत और टिकाऊ होने चाहिए. आज हम आपको इस लेख में छोटे ट्रैक्टर के लिए कौन-सा टायर उत्तम माना जाता है. इसके बारे में विस्तार से बताएंगे..
तो आइए जानते हैं छोटे ट्रैक्टर के लिए कौन सा टायर सबसे उपयुक्त माना जाता है...
भारत में ट्रैक्टर टायर ब्रांड (tractor tire brands in india)
आपको बता दें कि हमारे देश में कई बड़ी कंपनियां किसान भाइयों की जरूरत के मुताबिक ट्रैक्टरों के टायर को तैयार करती हैं, लेकिन कुछ ही कंपनियों के ट्रैक्टर टायर पर किसानों का सबसे ज्यादा भरोसा होता है, क्योंकि यह कंपनी किसानों को ध्यान में रखते और उनके बजट के अनुसार ही अपने सभी टायरों को बनाती है. इन कंपनियों के टायर के नाम कुछ इस प्रकार है....
- अपोलो टायर्स
- बीकेटी टायर्स
- गुड ईयर टायर्स
- सिएट टायर्स
- एमआरएफ टायर्स
- बिरला टायर्स
- जेके टायर्स
इन सभी कंपनियों के टायरों को मिनी ट्रैक्टर (mini tractor) में लगाकर खेत व अन्य कार्य को सरलता से किया जा सकता है. इसके अलावा यह टायर काफी लंबे समय तक खेत के कार्य को करते हैं.
भारत में ट्रैक्टर टायर की कीमत (tractor tire price in india)
अगर हम बात करें ट्रैक्टर टायर की कीमत (Tractor Tire Price) को यह सभी कंपनियों के टायर की कीमत बाजार में अलग-अलग रेंज पर उपलब्ध हैं और साथ ही यह किसानों के लिए बेहद किफायती होते हैं. जहां बाजार में अपोलो टायर की कीमत (apollo tire price) 1198 रुपए से लेकर 17800 रुपए तक है, तो वहीं सिएट ट्रेक्टर टायर की कीमत 4459 रुपए से लेकर 25000 तक है और एम्आरऍफ़ टायर की कीमत 1550 रूपए से लेकर 19150 रुपए तक है. अगर देखा जाए, तो बाजार में जे के टायर की कीमत 2337 रुपए से लेकर 21328 रुपए तक है.
इसके बाद हम बात करें बिरला टायर की कीमत की, तो यह टायर भी 652 रूपए से लेकर 3500 रुपए तक उपलब्ध हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इन सभी ट्रैक्टरों के टायरों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. अगर आप इन्हें ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आपको इन टायरों पर अच्छा Discount दिया जाता है.