Swaraj Code Tractor : खेती में ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है, ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. भारतीय मार्केट में कई ऐसे ट्रैक्टर मौजूद है, जो किफायती होने के साथ साथ दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं. अगर आप भी एक किसान है और खेतों के लिए शानदार परफॉर्मेंस वाला मिनी ट्रैक्टर खरीदने रका मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज कोड ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. स्वराज का यह मिनी ट्रैक्टर 3600 आरपीएम और 11 HP पावर के साथ 389 सीसी इंजन में आता है, जो कम ईंधन खपत के साथ खेती के सभी काम पूरे करता है.
आज हम कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आपको Swaraj Code Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
स्वराज कोड ट्रैक्टर की विशेषताएं (Swaraj Code Tractor Specifications)
स्वराज कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 389 सीसी कैपेसिटी वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 11 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इसके इंजन से 3600 आरपीएम उत्पन्न होता है और इसकी मैक्स पीटीओ पावर 9.46 HP है. स्वराज का यह ट्रैक्टर 220 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ आता है और इसका कुल वजन 455 किलोग्राम है. कंपनी के इस छोटे ट्रैक्टर को 1463 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. स्वराज का यह ट्रैक्टर 10 लीटर कैपेसिटी वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 16.76 kmph और रिवर्स स्पीड 5.7 kmph रखी है.
ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते ट्रैक्टर, जो किफायती होने के साथ देते हैं शानदार परफॉर्मेंस
स्वराज कोड ट्रैक्टर के फीचर्स (Swaraj Code Tractor Features)
स्वराज का यह मिनी ट्रैक्टर Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 3 Reverse गियरबॉक्स में आता है. इस ट्रैक्टर में Single क्लच देखने को मिल जाता है और इसमें Sliding mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed टाइप ब्रेक्स के साथ आता है. स्वराज का यह एक 2 WD यानी टू व्हील ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है, जिसमें 4 x 9 फ्रंट टायर और 6 x 14 रियर टायर दिए गए है. इस स्वराज कोड ट्रैक्टर का डिज़ाइन लेटेस्ट रखा गया है, जो बहुत आकर्षक है. कंपनी ने इस एक बाइक की तरह दिखने वाले लुक के साथ पेश किया है, जो आसानी से खेती के सभी कार्य कर सकता है.
स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj Code Tractor Price 2024)
भारत में स्वराज कोड ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.45 लाख से 2.50 लाख रुपये रखी गई है. इस कोड ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. SWARAJ कंपनी अपने इस Swaraj Code Tractor के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है.
स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.