Swaraj 969 FE 4WD Tractor: भारत के अधिकतर किसान खेतीबाड़ी के लिए स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर का ही इस्तेमाल करना पंसद करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर के शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं, जो खेती के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. स्वराज कंपनी के FE सीरीज में आने वाले ट्रैक्टरों की भारतीय मार्केट में काफी अधिक डिमांड है, कंपनी के एफई ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किए जाते हैं, जो कम से कम ईंधन की खपत करते हैं. अगर आप भी खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस स्वराज ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम के साथ 70 HP पावर उत्पन्न करने वाले 3478 CC इंजन के साथ आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Swaraj 969 FE 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं (Swaraj 969 FE 4WD Specifications)
स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 3478 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में 4 Stroke, Direct injection, Turbocharged Diesel, Water Cooled with no-loss tank इंजन दिया गया है, जो 70 HP पावर जनरेट करता है. इस FE सीरीज वाले ट्रैक्टर में आपको Dry Type एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.5 है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है. स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2200 किलोग्राम रखी गई है और यह ट्रैक्टर 2850 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को 4020 mm लंबाई, 1950 mm चौड़ाई और 2280 mm ऊंचाई के साथ 2245 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस एफई सीरीज वाले ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 407 mm रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 75 HP रेंज में बाहुबली ट्रैक्टर, जो खेती को बनाता है सुगम
स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी के फीचर्स (Swaraj 969 FE 4WD Features)
स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको स्टीयरिंग Power टाइप देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस एफई ट्रैक्टर में 12 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस स्वराज ट्रैक्टर में आपको Dual क्लच देखने को मिल जाता है और इसमें Constent Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. स्वराज 969 एफई ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 284.48 mm x 609.06 (11.2x24) फ्रंट टायर और 429.26 mm x 726 mm (16.9x30) रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी की कीमत (Swaraj 969 FE 4WD Price 2024)
भारत में स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.90 लाख से 9.40 लाख रुपये हो सकती है. इस स्वराज 969 एफई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Swaraj 969 FE 4WD Tractor के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है.
स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.