खुशखबरी! इन किसानों को मिलेंगे 10,000 रुपए, जानें क्या है योजना और कैसे उठाएं लाभ Vermicompost Identification: वर्मी कम्पोस्ट असली है या नकली? जानिए परखने के आसान तरीके Ration Card: 30 अप्रैल से पहले नहीं किया यह काम, तो मिलना बंद हो जाएगा राशन Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार!
Updated on: 19 April, 2025 12:52 PM IST
छोटे खेतों के लिए कम बजट में हाई पावर ट्रैक्टर

SWARAJ 724 XM ORCHARD NT Tractor: भारतीय किसानों के बीच स्वराज ट्रैक्टरों की गिनती हमेशा से भरोसेमंद और मजबूत ट्रैक्टर ब्रांड के रूप में होती रही है. स्वराज कंपनी समय-समय पर किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन ट्रैक्टर लॉन्च करती रहती है. ऐसे में अगर आप कम बजट में दमदार और माइलेज में बेहतर ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं, तो SWARAJ 724 XM ORCHARD NT ट्रैक्टर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह ट्रैक्टर खासतौर से उन किसानों के लिए डिजाइन किया गया है, जो छोटे और सीमित खेतों में खेती करते हैं लेकिन ताकतवर ट्रैक्टर की जरूरत महसूस करते हैं. इसकी किफायती कीमत और शानदार फीचर्स इसे बाजार में मिनी ट्रैक्टर श्रेणी में एक खास स्थान दिलाते हैं.

दमदार इंजन क्षमता के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस 

स्वराज 724 एक्सएम ऑर्चर्ड एनटी ट्रैक्टर में 1824 सीसी का 2 सिलेंडर युक्त इंजन दिया गया है, जो 30 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है. यह इंजन 1800 RPM पर कार्य करता है, जिससे ट्रैक्टर खेतों में शानदार प्रदर्शन करता है. इस ट्रैक्टर में Direct Injection तकनीक वाला 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो डीजल की खपत कम करता है और लंबे समय तक टिकाऊ रहता है.

एडवांस एयर फिल्टर 

कंपनी ने इस ट्रैक्टर में Dry Type, Dual Element with Dust Unloader एयर फिल्टर लगाया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से बचाने का काम करता है. इससे इंजन की लाइफ बढ़ती है और लंबे समय तक बिना परेशानी के चलता है.

लिफ्टिंग क्षमता और संतुलित डिजाइन 

यह ट्रैक्टर 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है, जिससे खेत में विभिन्न उपकरणों को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें CAT-1 & CAT-2 थ्री प्वाइंट लिकेज भी मिलती है. ट्रैक्टर का कुल वजन 1495 किलोग्राम है, जो खेतों में संतुलन बनाए रखता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है, जो असमान सतहों पर भी बेहतर पकड़ बनाए रखता है.

आधुनिक फीचर्स से लैस ट्रैक्टर 

इस ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है, जिसकी फॉरवर्ड स्पीड 2.2 से 23.3 किमी प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 2.2 से 8.7 किमी प्रति घंटा तक जाती है. इसमें सिंगल ड्राई फिक्शन प्लेट (डायाफ्राम टाइप) क्लच और कंसटेंट मेश टाइप ट्रांसमिशन मिलता है. ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दी गई है जिससे संचालन में आसानी होती है. वहीं ब्रेक्स की बात करें तो इसमें ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स दिए गए हैं, जो बेहतर सेफ्टी प्रदान करते हैं.

टायर साइज और पीटीओ 

स्वराज का यह ट्रैक्टर 6 स्प्लाइंस टाइप पीटीओ से लैस है, जो 540 RPM जनरेट करता है. इसमें आगे की तरफ 5X15 और पीछे की तरफ 9.5X24 के टायर दिए गए हैं, जो हर प्रकार की जमीन पर ट्रैक्टर को मजबूती प्रदान करते हैं.

कीमत और वारंटी 

स्वराज 724 एक्सएम ऑर्चर्ड एनटी ट्रैक्टर की भारत में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4.65 लाख से 4.80 लाख रुपए तक रखी गई है. हालांकि ऑन-रोड कीमत राज्य के अनुसार RTO टैक्स और रजिस्ट्रेशन के चलते अलग-अलग हो सकती है. कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी भी प्रदान करती है.

English Summary: swaraj 724 xm ORCHARD NT price features 30 hp mini tractor for small farming
Published on: 19 April 2025, 12:57 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now