अगर किसानों को अपनी आमदनी में इजाफ़ा करना है, तो खेतीबाड़ी में आधुनिक कृषि यंत्रों (Agricultural machinery) का उपयोग करना ज़रूरी है. इससे फसल की गुणव्तता और उत्पादन, दोनों अच्छा प्राप्त होता है. इससे आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होती है. आज के समय में कई किसान आधुनिक तकनीक से बने नवीन कृषि यंत्रों (Agricultural machinery) का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफ़ा भी मिल रहा है. आइए आपको एक ऐसे ही कृषि यंत्र की जानकारी देने वाले हैं, जिसका खेती में उपयोग करके कम श्रम और लागत में अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है.
ट्रॉली पंप (Trolley pump)
इस कृषि यंत्र का नाम ट्रॉली पंप है, जो कि खेतीबाड़ी में बहुत उपोगी माना जाता है, तो आइए आपको ट्रोली पंप कृषि यंत्र से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देते हैं.
ट्रॉली पंप की खासियत (Features of trolley pump)
यह कृषि यंत्र को उन किसानों के लिए बहुत उपयोगी होता है, जिनके पास खेती करने के लिए कई बीघा जमीन होती है. इस मदद से कीटनाशक का छिडक़ाव कर सकते हैं. इससे श्रम और समय, दोनों की अच्छी बचत होती है. इसके अलावा फसल की गुणवत्ता और उत्पादन भी बढ़ता है.
ये खबर भी पढ़े: खेतीबाड़ी को आसान बनाते हैं ये प्रमुख कृषि उपकरण, जानें इनकी खासियत, कीमत और सब्सिडी
ट्रॉली पंप की कीमत (Price of trolley pump)
यह पंप महंगा जरूर आता है, लेकिन इतना ज्यादा उपयोगी होता है कि उसके आगे इसकी कीमत कोई मायने नहीं रखती है. बाजार में कई तरह के ट्राली पंप उपलब्ध हैं. यह पोर्टेबल व ट्रॉली प्रकार स्प्रे पंप होता है, जिसकी कीमत लगभग 40 से 45 हजार के आस-पास होती है.
ट्रॉली पंप के मॉडल (Model of trolley pump)
-
स्पैरमैन-पीटी 200 (कीमत 40 से 45 हजार के आस-पास)
-
ट्रॉली टाइप 200 (कीमत 40 से 45 हजार के आस-पास)
-
एलटीआरएबल स्प्रेडर, जिसमें होंडा जीएक्स 80 इंजिन होता है. (कीमत 45 हजार रुपए तक होती है)
-
इसके अलावा मैराथन जीईसी मोटर के साथ स्पैरमैन-पीटी 200 एम ट्रॉली प्रकार 200 लीटर संभावित स्प्रेयर 35 हजार की लागत में मिल जाता है.
ये खबर भी पढ़े: मिल्किंग मशीन से दुधारू पशुओं का दूध निकालना है बहुत आसान, जानें इसकी खासियत