Sonalika RX 55 DLX Tractor: किसान खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र और उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेतीबाड़ी के सभी कामों को कम समय में आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेती के लिए अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका आरएक्स 55 डीएलएक्स ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम के साथ 55 HP पावर उत्पन्न करने वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Sonalika RX 55 DLX Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानकारी देने जा रहे हैं.
Sonalika RX 55 DLX की विशेषताएं
सोनालिका आरएक्स 55 डीएलएक्स ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 55 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Bath /DryType with Pre Cleaner एयर फिल्टर दिया गया है. इस सोनालिका ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 47 HP है और इसके इंजम से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. सोनालिका आरएक्स 55 डीएलएक्स ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 65 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. सोनालिका ने अपने इस 55 एचपी ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : 3054 सीसी में 50 एचपी का शक्तिशाली हिंदुस्तान ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स
Sonalika RX 55 DLX के फीचर्स
सोनालिका आरएक्स 55 डीएलएक्स ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में Dual क्लच दिया गया है और इसमें Constant Mesh with Side Shifter टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी का यह शक्तिशाली ट्रैक्टर Oil immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखता है. सोनालिका आरएक्स 55 डीएलएक्स ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है. इसमें आपको 7.5 X 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
Sonalika RX 55 DLX की कीमत
भारत में सोनालिका आरएक्स 55 डीएलएक्स ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 8.43 लाख से 8.95 लाख रुपये रखा गया है. इस सोनालिका आरएक्स 55 डीएलएक्स ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Sonalika RX 55 DLX Tractor के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.