Sonalika MM +39 DI Tractor: खेती करने के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक्टर होता है. किसान ट्रैक्टर के साथ खेती के सभी कामों को कम समय में पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए एक दमदार ट्रैक्टर खरीदनें का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका एमएम +39 डीआई ट्रैक्टर बेहतर विकल्प हो सकता है. यह ट्रैक्टर आपको 2780 सीसी क्षमता वाले शक्तिशाली इंजन में देखने को मिल जाता है, जो कम तेल खपत के साथ खेती को सुगम बनाने का काम करता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको सोनालिका एमएम +39 डीआई ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सोनालिका एमएम +39 डीआई की विशेषताएं / Sonalika MM +39 DI Specifications
सोनालिका एमएम +39 डीआई ट्रैक्टर में 2780 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 39 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Wet टाइप एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है. इस सोनालिका की मैक्स पीटीओ 33.7 HP पावर है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम लोडिंग क्षमता के साथ आता है, जो एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकता है. सोनालिका कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 55 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस एमएम +39 डीआई ट्रैक्टर को 1970 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है. सोनालिका ने अपने इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 34.07 Kmph रखी है.
ये भी पढ़ें : ये एडवांस फीचर्स वाला मिनी ट्रैक्टर किसानों के काम करेगा आसान, जानें इसकी कीमत
सोनालिका एमएम +39 डीआई के फीचर्स / Sonalika MM +39 DI Features
सोनालिका एमएम +39 डीआई ट्रैक्टर में Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आपको देखने को मिल जाता है. सोनालिका के इस ट्रैक्टर में आपको Single क्लच के साथ Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil immersed टाइप ब्रेक्स के आता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. यह सोनालिका ट्रैक्टर Reverse PTO टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. सोनालिका एमएम +39 डीआई एक 2WD यानी टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, जो 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर के साथ आता है.
सोनालिका एमएम +39 डीआई की कीमत / Sonalika MM +39 DI Price
भारत में सोनालिका एमएम +39 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख से 6 लाख रुपये रखी गई है. इस +39 डीआई ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में वहां पर लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Sonalika कंपनी अपने इस सोनालिका एमएम +39 डीआई ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.