Bakri Palan Yojana 2024: बकरी पालन योजना के तहत पाएं 10 लाख से 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी, जानें कैसे? आईआईएल ने एसपीएफ टेक्नोलॉजी के साथ टॉरी सुपर लॉन्च किया: मक्का के लिए एक नई और प्रभावी हर्बिसाइड सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, राजस्थान में कई पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक शहरी मधुमक्खी पालन की ओर बढ़ रहा लोगों का रुझान, यहां जानें सब कुछ
Updated on: 10 October, 2024 3:20 PM IST
खेती के लिए 33 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर (Picture Credit - Mahindra Tractors)

Mahindra 265 DI XP PLUS Tractor: भारत के अधिकतर किसानों के महिंद्रा ट्रैक्टर्स पहली पंसद बने हुए है. किसान खेती या बागवानी के कामों को करने के लिए Mahindra Tractors पर भरोसा करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर जबरदस्त मजबूती और बेहतरीन माइलेज के साथ आते हैं. अगर आप भी खेती के लिए किफायती और शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 33 एचपी पावर जनरेट करने वाले 2235 सीसी इंजन में आता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra 265 DI XP PLUS Tractor की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस की विशेषताएं (Mahindra 265 DI XP PLUS Specification)

महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में 2235 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Extra Long Stroke, DI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 33 एचपी पावर और 137.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 3 Stage oil bath type with Pre Cleaner टाइप एयर फिल्टर दिया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. महिंद्रा के इस एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 29.6 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है.

ये भी पढ़ें: भारत के 40 एचपी में आने वाले 3 सबसे दमदार ट्रैक्टर

कंपनी का यह ट्रैक्टर 29.6 Kmph फॉरर्वड स्पीड और 11.8 Kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करके मंडी तक पहुंचा सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 55 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है. महिंद्रा ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस में निर्मित किया है.

महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस के फीचर्स (Mahindra 265 DI XP PLUS Features)

महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में आपको Dual Acting Power/Manual (Optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेत और उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में 6 Splines टाइप पावर टेक-ऑफ दी गई है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Single/Dual क्लच और Partial Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है.

इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28/ 12.4 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस की कीमत और वारंटी (Mahindra 265 DI XP PLUS Price And Warranty)

भारतीय बाजार में महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 5.76 लाख से 5.92 लाख रुपये रखा गया है. इस महिंद्रा एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Mahindra Tractors अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6000 घंटे या 6 साल तक की वारंटी देती है.

महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: price mahindra 265 di xp plus features mahindra 33 hp tractor with 1500 kg lifting capacity
Published on: 10 October 2024, 03:30 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now