Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 30 September, 2021 4:01 PM IST
Power Tiller

भारत में छोटे और सीमांत किसानों की संख्या अधिक है. इस जोत के किसान खेती में ट्रैक्टर जैसे महंगे कृषि यंत्र का उपयोग कम ही कर पाते हैं. खेती में कृषि में मशीनों का उपयोग ना कर पाने से कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर जैसे बड़े व महंगे कृषि यंत्रों का उपयोग कर सकें.      

किसानों की इस समस्या का समाधान करने के लिए पावर टिलर (Power Tiller) का निर्माण किया गया है. यह एक छोटा और सस्ता कृषि यंत्र है, जिसका उपयोग खेती के कई कार्यों में किया जा सकता है.

क्या है पावर टिलर? (What is Power Tiller?)

पावर टिलर (Power Tiller) एक ऐसा कृषि यंत्र है, जो हल्के वजन व दो व्हील होने की वजह से खेत के मेड़ों पर आसानी से चलाया जा सकता है. इसकी मदद से पानी भरे खेतों, पडलिंग, सूखे खेत की जुताई, समतलीकरण, बुवाई, रोपाई, कीटनाशक छिड़काव, निंदाई-गुड़ाई, खेत में पानी पम्प करना, फसल कटाई, फसल ढुलाई आदि जैसे कृषि कार्य किए जा सकते हैं.

पॉवर टिलर के प्रकार (Types of Power Tillers)

बाजार में अलग-अलग हार्स पॉवर के पावर टिलर (Power Tiller) मौजूद हैं. इसमें मिनी पॉवर टिलर (Power Tiller) है, जो कि 9 एचपी तक होता है. इसका उपयोग छोटे बगीचे एवं किचन गार्डन में किया जा सकता है. इसके साथ ही मध्यम आकार का पावर टिलर 9 से 14 हार्स पावर तक का होता है.

इसका उपयोग छोटे खेत में हल्की जुताई एवं अन्य कृषि कार्यों में किया जा सकता है. इसके अलावा, बड़े पावर टिलर (Power Tiller) भी आते हैं, जो कि 20 हार्स पावर तक के होते हैं. इनका उपयोग लगभग सभी तरह के कृषि कार्यों में आसानी से किया जाता है.

पावर टिलर से लाभ (Benefits of Power Tiller)

  • पावर टिलर (Power Tiller) ट्रैक्टर की तुलना में काफी सस्ता होता है.

  • उन जगहों में आसानी से कार्य कर सकता है, जहां ट्रैक्टर नहीं जा सकता है.

  • ट्रैक्टर की तुलना में ईंधन की खपत कम होती है, जिससे कृषि लागत कम की जा सकती है.

  • खेती के कार्यों में श्रमिक कम लगता है.

  • छोटा होने के चलते इसका उपयोग, पहाड़ी, पठारी और छोटे जोत वाले किसानों के बीच अधिक किया जा सकता है.

पॉवर टिलर के साथ लगा सकते हैं ये कृषि यंत्र (These agricultural machines can be installed with power tiller)

आपको बता दें कि पावर टिलर (Power Tiller) इंजन, ट्रांसमिशन, गियर, क्लच, ब्रेक और रोटरी के साथ आता है, लेकिन आप इसके साथ कई अलग तरह के कृषि यंत्र जोड़ सकते हैं, जिसके द्वारा बुवाई, कटाई एवं फसल ढुलाई का काम आसानी से कर सकते हैं.

  • रोटरी हल इकाई

  • केज व्हील

  • कल्टीवेटर इकाई

  • रिज फरोवर

  • भूमि समतलीकरण इकाई

  • बीज सह उर्वरक ड्रिल

  • पम्प सेट

  • स्प्रेयर इकाई

  • आलू खुदाई यंत्र

  • रीपर इकाई

  • ट्राली

पावर टिलर की कीमत (Power tiller price)

अगर पावर टिलर (Power Tiller) की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत ट्रैक्टर की तुलना में काफी कम होती है. इसके साथ ही क्वालिटी और कंपनी पर कीमत निर्भर होती है. बता दें कि बाजार में 14 हॉर्स पावर के पावर टिलर (Power Tiller) की कीमत 1.5 से लेकर 2 लाख रुपए तक होती है.

यह कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. खास बात यह है कि किसानों को उनके राज्य की सरकार पावर टिलर (Power Tiller) पर सब्सिडी भी प्रदान करती हैं. इसके लिए किसानों को पहले आवेदन करना होता है, फिर चयनित किसानों को सब्सिडी दी जाती है.

English Summary: Power tiller is very useful for farmers
Published on: 30 September 2021, 04:07 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now