देश की प्रमुख एग्री-मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरू किए गए ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' का आगाज ग्राउंड मेला, आईएआरआई में बुधवार 6 दिसंबर से हो गया है. यहां भारत की सबसे बड़ी ट्रैकटर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ओजा, नोवो और युवो सीरीज के ट्रैक्टर्स मॉडल प्रदर्शित किए गए है. कंपनी ने यहा अपने Mahindra 585 YUVO TECH+ Tractor, Mahindra OJA 3140 Tractor, Mahindra NOVO 605 DI 4WD V1 Tractors, Mahindra NOVO 655 DI PP V1 Tractor, Mahindra OJA 2121 Tractor, Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Tractor और Mahindra Mahavator Rotavator को प्रदर्शित किया है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा के इन ट्रैक्टरों और रोटावेटर के स्पेसिफिकेशन औऱ फीचर्स जानें.
महिंद्रा 585 युवो टेक+ ट्रैक्टर / Mahindra 585 YUVO TECH+ Tractor
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर में पेरलेल कूलिंग इंजन देखने को मिल जाता है, जो 49.5 HP पावर के साथ 197 NM की टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा के इस युवो सीरीज वाले ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है और यह 12 F + 3 R गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर का इंजन 2100 RPM जनरेट करता है. इसमें सिंगल/ ड्यूल टाइप क्लच दिया गया है और यह ट्रैक्टर फूल कॉन्सटेंट मेश टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में 7.5X16 फ्रंट टायर और 14.9X28 रियर टायर दिए गए है, जो साइज में बड़े है.
महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर / Mahindra OJA 3140 Tractor
महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर वाले पावरफुल इंजन के साथ आता है, जो 40 Hp की पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 133 NM है. इस ओजा सीरीज वाले इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 34.8 HP पावर है, जिससे यह खेती में काम आने वाले उपकरणों को संचालित कर सकता है. इस ट्रैक्टर का इंजन 2500 आरपीएम जनरेट कर सकता है. यह महिंद्रा ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है और यह 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ओजा ट्रैक्टर में Constant mesh with synchro shuttle ट्रांसमिशन आपको देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते है. महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर 4 WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है और इसमें 12.4 x 24 साइज में रियर टायर दिए गए है.
महिंद्रा नोवो 605 डीआई 4WD V1 ट्रैक्टर / Mahindra NOVO 605 DI 4WD V1 Tractors
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको खेती से जुड़े व्यवसायों को बढ़ाने के लिए कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. यह ट्रैक्टर एक एमबूस्ट वाले मज़बूत 41.0 kW (55 एचपी) जनरेट करने वाला 4 सिलेंडर में Forced circulation of coolant इंजन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है और इसमें 15 Forward + 15 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 50 HP पावर है. इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2200 किलोग्राम है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2100 आरपीएम जनरेट करने वाले इंजन के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry , Dual क्लच दिया गया है और यह Partial Synchro Mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में 9.5 x 24 (8PR) फ्रंट टायर और 16.9 x 28 (12PR) रियर टायर दिए गए है.
महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी वी1 ट्रैक्टर / Mahindra NOVO 655 DI PP V1 Tractor
इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको एमबूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 4 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 68 HP की पावर और 277 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 15 Forward + 15 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर वजन उठाने की क्षमता 2700 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 59 HP पावर है. कपनी का यह ट्रैक्टर 2100 आरपीएम जनरेट करने वाले इंजन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Partial Syncromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2 WD यानी टू व्हील ड्राइव के साथ आता है और इसमें 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर / Mahindra OJA 2121 Tractor
महिंद्रा कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में DI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 21 HP की पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 950 किलोग्राम है. कपनी का यह ट्रैक्टर 2400 आरपीएम जनरेट करने वाले इंजन के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में सिंक्रो शटल के साथ कॉन्सटेंट मेश टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2 WD यानी टू व्हील ड्राइव के साथ आता है और इसमें 8 x 18 रियर टायर दिए गए है.
महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर / Mahindra NOVO 755 DI PP 4WD V1 Tractor
महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर किसानों के लिए एक बेहतरीन ट्रैक्टर है. यह ट्रैक्टर अपने शक्तिशाली इंजन और उन्नत सुविधाओं के लिए किसानों के बीच जाना जाता है. महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी वी1 ट्रैक्टर में 55.1 किलोवाट (73.8 एचपी) इंजन, आराम के लिए चार-तरफा समायोजन सीटिंग, सुरक्षा के लिए रोलओवर सुरक्षा और 2900 किलोग्राम की उच्च उठाने की क्षमता के साथ सटीक हाइड्रोलिक्स प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें सिंक्रोमेश गियर और अधिकतम शक्ति के लिए एक उन्नत इंजन भी दिया गया है. यह महिंद्रा ट्रैकट्र में सबसे अच्छे 4WD ट्रैक्टरों में से एक है. इस ट्रैक्टर में उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन के माध्यम से जुड़ने की भी सुविधा दी गई है. यदि आपको अपनी कृषि गतिविधियों के लिए बेजोड़ शक्ति और सटीकता वाले ट्रैक्टर की आवश्यकता है.
महिंद्रा महावेटर रोटावेटर / Mahindra Mahavator Rotavator
महिंद्रा कंपनी का महिंद्रा महावेटर किसानों के लिए काफी किफायती है. यह देश के किसानों के लिए एक हेवी-ड्यूटी रोटरी टिलर/रोटावेटर है जो अत्यधिक टिकाऊ है और साथ ही खेत में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में असाधारण प्रदर्शन करता है. इस कृषि मशीन को भारी मिट्टी, चाहे गीली हो या सूखी, में प्रभावी ढंग से काम को ध्यान में रखते हुए.
कंपनी के द्वारा इसे डिजाइन किया गया है. महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी के मुताबिक, यह महावेटर टिलर/रोटावेटर कठिन फसल अवशेषों को प्रभावी ढंग से संभाल सकता है, जिससे कठिन मिट्टी में भी गन्ना और कपास जैसी फसलों में उत्कृष्ट कटाई और मिश्रण क्षमता प्रदान की जा सकती है.