किसानों की आय दुगुनी करने के प्रयास में सरकार समय-समय पर कर्जमाफी, ऋण योजनायें , और नई तकनीकें अपनाने के उपाय करती रहती है. किसान भी जागरूक होकर परम्पगत फसलों के साथ ही नकदी फसलों की खेती करने का भी प्रयास कर रहे हैं. नकदी फसलों में मेंथा जिसे पीपरमेंट पुदीना नाम से जाना जाता है,की खेती की जाती है.
सरकार ने मेंथा की खेती को बढ़ावा देने के लिए एरोमा मिशन के तहत एक ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम मेंथा मित्र ऐप है. जो मेंथा की खेती से जुड़ी हर समस्या का हल एक क्लिक में कर देता है. इस लेख में पढ़ें मेंथा मित्र ऐप के बारे में.
मेंथा मित्र ऐप से मिलेगी जानकारी (Mentha Mitra App To Get Information)
-
इस ऐप के जरिये किसान भाइयों को मेंथा की तकरीबन 11 किस्मों के बारे में जानकारी देने के साथ उनकी विशेषताएं बताई गई हैं.
-
फसलों में कीट एवं रोग की पहचान कर उनसे बचाव करने की जानकारी मिलेगी.
-
मेंथा के पौधे से तेल निकालने के लिए डिस्टिलेशन यूनिट के बारे में भी जानकारी दी गई है.
-
समय-समय पर नोटिफिकेशन के माध्यम से मेंथा की खेती से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में सूचनाएं मिलती रहेंगी
कैसे पाएं मेंथा मित्र ऐप (How to Get Mentha Mitra App)
मेंथा मित्र ऐप को आप अपने स्मार्ट फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप दो भाषाओं में उपलब्ध है. आप अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव कर मेंथा की खेती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मेंथा की खेती से किसान कमा रहे दुगुना मुनाफ़ा (Farmers Earn Double Profits From Mentha Cultivation)
विश्व में सबसे अधिक मेंथा का उत्पादन भारत में होता है. मेंथा की पौध से निकलने वाला तेल लगभग 75 फीसदी निर्यात होता है, इसलिए मेंथा की घरेलू से ज्यादा विदेशी मांग कीमतों को तय करने में बड़ी भूमिका निभाती है. वर्तमान में मेंथा ऑयल के भाव 1200 से 1400 रुपए प्रति किलो के मध्य हैं.
ऐसी ही खेती से सम्बंधित जानकरियां जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.