Mahindra OJA 3136 Tractor: भारत के किसानों के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा के ओजा सीरीज में आने वाले ट्रैक्टर काफी लोकप्रियता हासिल रहे हैं. इस सीरीज में आने वाले ट्रैक्टर कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं. महिंद्रा ने अपनी ओजा सीरीज को आगे बढ़ाते हुए महिंद्रा ओजा 3136 ट्रैक्टर को पेश किया है. छोटी खेती या बागवानी करने वाले किसानों के लिए महिंद्रा का यह ट्रैक्टर बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इस ट्रैक्टर में 36 हॉर्स पावर वाला शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जिससे यह दैनिक कृषि कार्य की मांगों को आसानी से पूरा कर सकता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको महिंद्रा ओजा 3136 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा ओजा 3136 की विशेषताएं / Mahindra OJA 3136 Specifications
इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 36 HP पावर और 121 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 31.5 HP पावर है. इसका इंजन 2500 आरपीएम जनरेट कर सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर आता है. ओजा सीरीज वाले इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है.
महिंद्रा ने अपने इस ट्रैक्टर को 1660 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 370 MM रखा गया है. यह एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, और इसमें 8X16 फ्रंट टायर और 12.4 X 24 रियर टायर दिए गए है.
ये भी पढ़ें : 3054 सीसी और 50 HP का सबसे दमदार ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत और कीमत
महिंद्रा ओजा 3136 के फीचर्स / Mahindra OJA 3136 Features
महिंद्रा ओजा 3136 ट्रैक्टर आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर 12 Forward + 12 Reverse गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Constant mesh with synchro shuttle टाइप ट्रांसमिशन आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. आजो सीरीज का यह ट्रैक्टर अधिक लोडिंग क्षमता और बेहतरीन ट्रांसमिशन के साथ जुताई, हेरोई और खेती के कामों को काफी आसानी से कर सकता है.
महिंद्रा के इस ओजा ट्रैक्टर में आपको ऑटो इम्प्लीमेंट्स लिफ्ट, ईपीटीओ, ऑटो पीटीओ (On/Off), ऑटो वन साइड ब्रेक, GPS लाइव लोकेशन ट्रैक, क्रीपर, डीजल मॉनिटर और ईक्यूएल समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
महिंद्रा ओजा 3136 की कीमत और वारंटी / Mahindra OJA 3136 Price And Warranty
भारत में महिंद्रा ओजा 3136 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.98 लाख से 7 लाख रुपये रखी गई है. इस ओजा 3136 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इस मिनी ट्रैक्टर को किसानों के लिए विश्वासनीय बनाते हुए 6 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.