Fruit Farming: जनवरी-फरवरी में बंपर कमाई के लिए करें इन 5 फलों की खेती! Success Story: किसान से कृषि उद्यमी बने अमित, सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये तक! Success Story: किसान से कृषि उद्यमी बने राजू सिंह, मधुमक्खी पालन से सालाना टर्नओवर 1 करोड़ रुपये के पार! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 18 January, 2025 4:49 PM IST
खेती के लिए 49 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर (Picture Credit - Mahindra Tractors)

Mahindra ARJUN 605 DI MS Tractor: भारत में महिंद्रा ट्रैक्टर्स खेती के लिए सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय ब्रांड में से एक है. इन ट्रैक्टर्स को उनकी दमदार परफॉर्मेंस, बेहतर माइलेज और शानदार इंजन पावर के लिए जाना जाता है. महिंद्रा अर्जुन सीरीज किसानों के बीच खासा लोकप्रिय है. यदि आप खेती के लिए पावरफुल और भरोसेमंद ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

आइए जानते हैं इस ट्रैक्टर की खासियत, फीचर्स और कीमत से जुड़ी हर जानकारी.

महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस की खासियत

महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस को खेती के विभिन्न कामों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें दिया गया 3192 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन 48.7 एचपी पावर और 214 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन में Forced circulation of coolant तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ओवरहीटिंग से बचाती है.

पीटीओ पावर: 44.3 एचपी

आरपीएम: 2100

फ्यूल टैंक क्षमता: 60 लीटर

लिफ्टिंग क्षमता: 1800 किलोग्राम

व्हीलबेस: 2145-2175 एमएम

यह ट्रैक्टर धूल-मिट्टी से बचाव के लिए ड्राई टाइप एयर फिल्टर और क्लॉग इंडिकेटर के साथ आता है.

महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस के फीचर्स

महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस में खेती के काम को आसान बनाने वाले कई फीचर्स दिए गए हैं. इसका पावर स्टीयरिंग ड्राइविंग को बेहद स्मूथ बनाता है. साथ ही, इसमें दिया गया 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स हर प्रकार के खेत में बेहतर प्रदर्शन करता है.

क्लच: ड्राई, ड्यूल टाइप

ट्रांसमिशन: Partial Synchro Mesh

पीटीओ: SLIPTO (540 + R / 540 + 540E RPM)

ब्रेक्स: ऑइल इमर्स्ड मल्टी डिस्क

टायर साइज: रियर टायर 16.9 x 28 इंच

ड्राइव: 2-व्हील ड्राइव

इसके अलावा, इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता और थ्री-पॉइंट लिंकेज इसे खेती के हर छोटे-बड़े काम के लिए आदर्श बनाती है.

महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस की कीमत और वारंटी

भारत में महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 7.65 लाख से 8.05 लाख रुपये के बीच है. हालांकि, ऑन-रोड कीमत राज्य के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के आधार पर अलग हो सकती है. Mahindra Tractors अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

क्यों खरीदें महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस?

यदि आप एक ऐसा ट्रैक्टर चाहते हैं, जो पावरफुल होने के साथ ही लंबे समय तक टिकाऊ हो और खेती के हर काम को आसानी से पूरा कर सके, तो महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस आपके लिए एकदम सही है. इसकी परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत इसे अन्य ट्रैक्टर्स से अलग बनाते हैं.

महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: mahindra arjun 605 di ms price features 49 hp tractor with 1800 kg lifting capacity
Published on: 18 January 2025, 04:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now