Mahindra 585 DI SP PLUS Tractor : भारत में अधिकतर किसान महिंद्रा ट्रैक्टरों का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. देश की सबसे अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री करने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बन गई है. अगर आप भी अपने खेतों के लिए एक मजबूत और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाले दमदार इंजन के साथ आता है.
महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में जबरदस्त माइलेज मिल जाता है, जो खेतीबाड़ी के दौरान अधिक फ्यूल की सेविंग्स करता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस की विशेषताएं / Mahindra 585 DI SP Plus Specifications
कंपनी के इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर वाला एक्स्ट्रा लॉन्ग स्ट्रोक (ELS) इंजन के साथ आता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की अधिकतम टॉर्क 197 NM है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर आपको काफी अच्छी क्वालिटी का एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पवार 45 HP है और इसका इंजन 2100 आरपीएम उत्पन्न करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको अधिक क्षमता ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 1800 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखी गई है. महिंद्रा कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है और इसका बॉडी लुक भी काफी आकर्षक है.
ये भी पढ़ें : बागवानी के लिए 27 HP पावर में दमदार ट्रैक्टर, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी
महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस के फीचर्स / Mahindra 585 DI SP Plus Features
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Dual Acting Power / Manual (Optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में आपको Partial Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में काफी अच्छे ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी बेहतरीन पकड़ बनाए रखते हैं.
महिंद्रा कंपनी का यह एक 2WD यानी टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. इसमें 14.9 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर आते है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को कल्टीवेटर, एम बी हल (मैनुअल/हाइड्रोलिक्स), रोटरी टिलर, जाइरोवेटर, हैरो, टिपिंग ट्रेलर, फुल केज व्हील, हाफ केज व्हील, रिजर, प्लांटर, लेवलर, थ्रेशर, पोस्ट होल डिगर, बीज ड्रिल और लोडर समेत कई कृषि उपकरणों को चला सकते हैं.
महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस की कीमत और वारंटी / Mahindra 585 DI SP Plus Price And Warranty
भारत में Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.80 लाख से 7.10 लाख रुपये रखी है. इस ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस अलग अलग राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर के साथ 6 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.