Mahindra 575 YUVO TECH+ Tractor: खेतीबाड़ी के लिए भारत में अधिकतर किसान महिंद्रा ट्रैक्टरों का ही उपयोग करना पंसद करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर आपको शक्तिशाली इंजन के साथ देखने को मिल जाता है, जो खेती के सभी कामों को आसान बनाने का काम करते हैं. यदि आप भी खेती को लाभदायक बनाने के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदनें का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 575 युवो टेक+ ट्रैक्टर बेहतर विकल्प हो सकता है.
यह युवो सीरीज वाला ट्रैक्टर 1700 किलोग्राम लोडिंग क्षमता के साथ आता है और इसमें 47 HP पावर वाला शक्तिशाली इंजन दिया गया है. आज हम आपको कृषि जागरण की इस पोस्ट में महिंद्रा 575 युवो टेक+ ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा 575 युवो टेक+ की विशेषताएं / Mahindra 575 YUVO TECH+ Specifications
महिंद्रा 575 युवो टेक+ ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर वाला Parallel Coolant cooled इंजन आता है, जो 47 HP पावर और 192 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 43.1 HP है. इस महिंद्रा युवो ट्रैक्टर में आपको Dry Type एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम उत्पन्न करता है. महिंद्रा 575 युवो टेक+ ट्रैकटर की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस के साथ लेटेस्ट लुक में पेश किया है. इस युवो सीरीज वाले ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 32.14 kmph और रिवर्स स्पीड 11.15 kmph रखी गई है.
ये भी पढ़ें : 60 HP के साथ 3 ड्राइविंग मोड, जो इस ट्रैक्टर को बनाते हैं खेती के लिए सुगम
महिंद्रा 575 युवो टेक+ के फीचर्स / Mahindra 575 YUVO TECH+ Features
575 युवो टेक+ ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. महिंद्रा के इस युवो ट्रैक्टर में Single टाइप क्लच दिया गया है और यह Full Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. महिंद्रा के इस पावरफुल ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 6 Splines टाइप पावर टेकऑफ दिया गया है, जो 540 आरपीएम जनरेट करता है. महिंद्रा 575 युवो टेक+ एक 2WD यानी टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है.
कंपनी के इस ट्रैक्टर मे आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर देखने को मिल जाते है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, रोटरी टिलर, जाइरोवेटर, हैरो, टिपिंग ट्रेलर, रिजर, प्लांटर, लेवलर, थ्रेशर, बीज ड्रिल और लोडर समेत कई कृषि यंत्रो को चला सकते हैं.
महिंद्रा 575 युवो टेक+ की कीमत / Mahindra 575 YUVO TECH+ Price
भारत में महिंद्रा 575 युवो टेक+ ट्रैक्टर की एक्स शोरूम 7.60 लाख से 7.75 लाख रुपये रखी गई है. 575 युवो टेक+ ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस महिंद्रा 575 युवो टेक+ ट्रैक्टर के साथ 6000 घंटे या 6 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.