महिंद्रा एंड महिंद्रा की युवो टेक+ सीरीज में आने वाले ट्रैक्टर उन्नत तकनीक के साथ आते है. इनमें शक्तिशाली इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन हाइड्रोलिक्स सिस्टम देखने को मिल जाता हैं, जो इसे हमेशा अधिक, तेज़, और बेहतर प्रदर्शन देने के लिए पर्याप्त बनाते हैं. महिंद्रा युवो टेक+ ट्रैक्टर्स कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आते है, जो खेती के सभी कामों को सुगम बनाते हैं. अगर आप भी अपने खेती को आधुनिक बनाने के लिए एक ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 405 युवो टेक+ 4WD ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है.
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 1700 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता और 39 HP पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है. आज कृषि जागरण के इस आर्टिकल में हम आपको महिंद्रा 405 युवो टेक+ 4WD ट्रैक्टर की सभी विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा 405 युवो टेक+ 4WD की विशेषताएं / Mahindra 405 YUVO TECH+ 4WD Specifications
कंपनी का यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर वाले M-Zip इंजन के साथ आता है, जो 39 HP पावर और 170 Nm की टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता हैं. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 35.5 HP पावर है, जिससे यह खेती में काम आने वाले उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1700 किलोग्राम रखी है, जिसकी मदद से किसान एक बार में अधिक फसल को मंडी तक पहुंचा सकते हैं. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में आपको पेरलेल कूलिंग इंजन सिस्टम देखने को मिल जाता है.
कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.63 KMPH रखी है और यह 10.63 KMPH की रिवर्स स्पीड के साथ आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर को मजबूत और लेटेस्ट बॉडी में पेश किया गया है, ज्यादातार किसान इस ट्रैक्टर को पहली नजर में देखने पर ही खरीदने का मन बना लेते हैं. इस युवो ट्रैक्टर में आपको Dry cooling एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें : बेहतरीन तकनीक से लैस ये ट्रैक्टर किसानों का काम करेगा आसान, कम कीमत में मिलेगी ये सारी सुविधाएं
महिंद्रा 405 युवो टेक+ 4WD के फीचर्स / Mahindra 405 YUVO TECH+ 4WD Features
इस ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी युवो ट्रैक्टर में 12 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं, जो फिसलन भरी सतह में भी अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए रखते हैं. इन्हें वेट या ऑइल ब्रेक के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रैक्टर में Single/ Dual टाइप क्लच आता है और इसमें Full Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है.
यह एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है और इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर आते हैं. इन टायरों का साइज काफी बड़ा है और यह जबरदस्त कर्षण और स्थिरता में अपना योगदान देते है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको एडजस्टेबल डीलक्स सीट मिल जाती है. यह ट्रैकटर पावरफुल व्रैप-अराउंड क्लियर लेंस हेडलैम्प्स के साथ आते हैं.
महिंद्रा 405 युवो टेक+ 4WD की कीमत और वारंटी / Mahindra 405 YUVO TECH+ 4WD Price And Warranty
भारत में महिंद्रा 405 युवो टेक+ 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख से 6.30 लाख रुपये रखी गई है. इस महिंद्रा युवो ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा किसानों के लिए अपने इस ट्रैक्टर को अधिक विश्वासनीय बनाते हुए इसके साथ 6 साल तक की बेहतरीन वारंटी प्रदान करती है.