स्टार फार्मर स्पीकर: देश के प्रगतिशील और प्रेरणादायक किसानों के लिए विशेष मंच फल, सब्जियों में उपयोग होने वाली नीम तुलसी कीटनाशक बनाने की वैज्ञानिक विधि, जानें पूरी डिटेल खेती और बागवानी के लिए 28 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर, कॉम्पैक्ट लेकिन हर काम में परफेक्ट! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक केले की खेती में थ्रिप्स के आक्रमण से ऐसे करें बचाव, अन्यथा पूरी फसल हो सकती है बर्बाद!
Updated on: 18 October, 2024 3:01 PM IST
खेती और बागवानी के लिए 28 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर (Picture Credit - Mahindra Tractors)

Mahindra 305 Orchard Tractor: महिंद्रा ट्रैक्टर्स सालों से भारतीय किसानों की पहली पंसद बने हुए है. खेती से लेकर व्यावसायिक कार्यों के लिए कंपनी के ट्रैक्टर्स का देशभर में उपयोग किया जा रहा है. अगर आप छोटी खेती या बागवानी के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 305 ऑर्चर्ड ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. महिंद्रा का यह मिनी ट्रैक्टर 28 एचपी के साथ 2000 आरपीएम उत्पन्न करने वाले पावरफुल इंजन में आता है. इस ट्रैक्टर को फ्यूल एफिसिएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया गया है, जिससे कम तेल खपत में किसान लबें समय तक खेती के काम कर सकते हैं.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra 305 Orchard Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

Mahindra 305 Orchard के स्पेसिफिकेशन्स

महिंद्रा 305 ऑर्चर्ड ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में High Powered इंजन देखने को मिल जाता है, जो 28 एचपी पावर और 115 NM टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में काफी अच्छी क्वालिटी वाला एयर फिल्टर दिया गया है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 24.4 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर को आकर्षक बॉडी के साथ निर्मित किया गया है. महिंद्रा 305 ऑर्चर्ड ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1200 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. इस मिनी ट्रैक्टर को कंपनी ने काफी मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: छोटे जोत के लिए 13 एचपी में शक्तिशाली पावर टिलर, जानें फीचर्स और कीमत!

Mahindra 305 Orchard के फीचर्स

महिंद्रा 305 ऑर्चर्ड ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है. इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर में Partial Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. यह ट्रैक्टर काफी अच्छे खासे ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. महिंद्रा 305 ऑर्चर्ड ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है. इस मिनी ट्रैक्टर में 11.2 X 24 रियर टायर दिए गए है. इस ट्रैक्टर में काफी अच्छी क्वालिटी वाले हेडलाइट्स दिए गए है, जो रात के समय भी खेती के कई काम आसानी बनाते हैं.

Mahindra 305 Orchard का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में महिंद्रा 305 ऑर्चर्ड ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 5.95 लाख से 6.20 लाख रुपये रखा गया है. महिंद्रा 305 ऑर्चर्ड ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.

महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: mahindra 305 orchard price features mini tractor for horticulture and small farm
Published on: 18 October 2024, 03:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now