खेती में किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे ज्यादा काम में आने वाली मशीन है. इसके साथ किसान के अनेकों कार्यों को बेहद आसानी से कर सकते हैं. ट्रैक्टर में कई प्रकार के कृषि यंत्र व उपकरणों को भी जोड़ कर खेती का काम किए जा सकते हैं. यदि आप भी एक शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 25 हॉर्स पावर में आने वाले भारत के 2 सबसे पॉपुलर महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर और स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra 255 DI Power Plus और Swaraj 724 XM Tractor के कंपेयर से जानें आपके लिए कौन-सा मिनी ट्रैक्टर हो सकता है बेस्ट.
Mahindra 255 DI Power Plus VS swaraj 724 FE की विशेषताएं
अगर हम इन ट्रैक्टर्स के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर में आपको 1490 सीसी क्षमता वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 HP पावर जनरेट करता है. वहीं स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर में 1824 CC क्षमता वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled With No Less Tank इंजन मिल जाता है, जो 25 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. महिंद्रा ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1220 किलोग्राम रखी गई है. जबकि स्वराज ट्रैक्टर 1000 किलोग्राम की लोड़िंग क्षमता के साथ आता है.
इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 22 एचपी है. जबकि स्वराज ट्रैक्टर 22 HP मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 29.71 Kmph रखी गई है और इसे 1830 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. वहीं स्वराज मिनी ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 27.78 Kmph रखी गई है और इसे 1935 MM व्हीलबेस में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें : 40 HP में टॉप 5 ट्रैक्टर, जिन्हें खेती में माना जाता है शानदार विकल्प
Mahindra 255 DI Power Plus VS swaraj 724 FE के फीचर्स
महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. जबकि स्वराज ट्रैक्टर Mechanical टाइप स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में Dry Disc ब्रेक्स दिए गए है. वहीं स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर में Standard Dry Disc type / Oil Immersed Brake (Optional) ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. महिंद्रा ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर दिए गए है. वहीं स्वराज ट्रैक्टर 2WD यानी टू व्हील ड्राइव में देखने को मिल जाता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर दिए गए है.
Mahindra 255 DI Power Plus VS swaraj 724 FE की कीमत
भारत में महिंद्रा 255 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.9 लाख से 4 लाख रुपये रखी गई है. वहीं स्वराज 724 एक्सएम ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.74 लाख से 4 लाख रुपये हैं. दोनों ही मिनी ट्रैक्टर आपको 2 साल की वांरटी के साथ देखने को मिल जाते हैं.