Success Story: किसानों की किस्मत बदल देगा राजाराम त्रिपाठी का यह सफल मॉडल, कम लागत में होगी करोड़ों की आमदनी! Coffee Growing Tips: कॉफी का पौधा इस तरह से लगाएं, मिलेगी 50 सालों तक पैदावार इस योजना के तहत 25000 पशुओं का होगा बीमा कवर, प्रीमियम राशि 49 रुपये, यहां जानें पूरी डिटेल खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 25 November, 2023 5:17 PM IST
छोटे जोत के लिए कुबोटा का दमदार ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में अपने ट्रैक्टर की मजबूती और दमदार परफॉर्मेंस के लिए कुबोटा ट्रैक्टर कंपनी को पहचाना जाता है. कंपनी अपने किसानों के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी वाले पावरफुल ट्रैक्टरों का निर्माण करती आई है. कुबोटा ट्रैक्टरों की कीमत किसानों की सुविधाओं के लिए किफायती रखी जाती है, जिससे छोटे से भी छोटा किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार इन्हें खरीद सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुबोटा इंडिया को केएआई के नाम से भी पहचाना जाता है. कुबोटा ट्रैक्टर कंपनी की स्थापना 1890 में गोंशिरो कबोटा द्वारा की गई थी. कंपनी किसानों के बीच उच्च तकनीक वाले ट्रैक्टर किफायती कीमत में उपलब्ध करवाने के लिए भी जानी जाती है. कंपनी का कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर छोटे किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.

यदि आप छोटी खेती या बागवानी के लिए दमदार ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो बेशक यह पोस्ट आप ही के लिए है. कुबोटा कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 1001 CC कैपेसिटी वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है, जो सभी प्रकार के खेती के कामों को आसान बना सकता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर की सभी विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर की विशेषकताएं

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 1001 CC कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Liquid Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 21 HP की पावर जनरेट करता है और यह ट्रैक्टर को खेत में अच्छी तरह काम करने के लिए पर्याप्त बनाता है. इस ट्रैक्टर में आपको Dry type एयर फिल्टर मिल जाता है, जो इसके इंजन को सुरक्षित रखता है. कुबोटा कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 15 HP है, जिसकी मदद से यह खेती में काम आने वाले यंत्रो का आसानी से संचालित कर सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 23 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जिसको आप एक बार पूरा भरवाने के बाद लंबे समय तक उपयोग में ले सकते हैं. कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर की लोडिंग कैपेसिटी यानी वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम है, जिससे आप एक समय पर अधिक फसल की ढुलाई कर सकते है. इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 29.5 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 12.8 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है.

कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर को 2390 MM लंबाई और 1000 MM चौड़ाई के साथ 1560 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 285 MM रखा गया है. कुबोटा कंपनी का यह ट्रैक्टर 2100 MM मिनिमम टर्निंग रेडियस के साथ आपको देखने को मिल जाता है, जो तेज या धीमी रफ्तार में भी इस ट्रैक्टर को घुमाने में मदद करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को लेटेस्ट लूक और मजबूत बॉडी में पेश किया है, जिससे पहली नजर में देखते ही ज्यादातार किसान खरीदने का मन बना लेते हैं. 

कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर के फिचर्स

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Manual टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खती के दौरान स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस कुबोटा मिनी ट्रैक्टर में Dry single plate टाइप क्लच दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 4 WD यानी फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है. इसमें आपको 5.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं, जो साइज में काफी बड़े है और हर प्रकार के मौसम में अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर में Multi Speed PTO टाइप की पावर टेकऑफ आती है, जो 540 / 980 आरपीएम जनरेट करती है. इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो हर तरह की सतह पर अपनी अच्छी खासी ग्रिप बनाए रखते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर आरामदायक ड्राइविंग के लिए पर्याप्त जगह और कम थकान वाली सीट के साथ आता है जिसकी मदद से आप अधिक समय तक खेती कर सकते हैं.

ये भी पढ़े : 
कुबोटा ट्रैक्टर एजेंसी की डीलरशिप लेने की सम्पूर्ण जानकारी

कंपनी के इस ट्रैक्टर में लंबे समय बेहतर रोशनी देने वाली हेडलाइट्स दी हई है, जिसकी मदद से आप रात में भी काफी आसानी से खेती के काम कर सकते है. इन सभी जबरदस्त खुबियों के चलते आज भारत में अधिकतर किसान अपना भरोसा कुबोटा कंपनी के ट्रैक्टरों पर दिखा रहे हैं.

कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी

भारत में कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख से 4.30 लाख रुपये रखी गई है. इसका ऑन रोड प्राइस अलग अलग राज्यों में वहां पर लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग अलग हो सकता है. छोटे किसानों के लिए यह ट्रैक्टर बेहतर विकल्प साबित हो रहा है. कुबोटा कंपनी अपने इस मिनी ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी देती है.

English Summary: kubota neostar a211n 4wd powerful tractor for small land farmers technology power and comfort
Published on: 25 November 2023, 05:35 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now