Kartar 5936 Tractor: भारत के अधिकतर किसानों की पहली पंसद करतार ट्रैक्टर बन गए है. करतार ट्रैक्टर खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए हाई-टेक फीचर्स के साथ आते हैं, जो सभी बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आर एक किसान है और खेती के लिए दमदार ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ऐसे में आपके लिए करतार 5936 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. करतार ट्रैक्टर फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किए जाते हैं, जो कम से कम ईंधन खपत करते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 60 HP पावर जनरेट करने वाले 4160 CC इंजन में आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Kartar 5936 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
करतार 5936 की विशेषताएं (Kartar 5936 Specifications)
करतार 5936 ट्रैक्टर में आपको 4160 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 60 HP पावर के साथ 227 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है. इस करतार ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 51 HP है और इसका इंजन 2200 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 35.47 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 30.15 kmph रिवर्स स्पडी है. करतार 5936 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2200 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2780 किलोग्राम है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 4030 MM लंबाई और 1920 MM चौड़ाई के साथ 2290 MM व्हीलबेस में आता है. इस करतार ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 375 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 55 HP में सबसे ज्यादा वजन उठाने वाला ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स
करतार 5936 के फीचर्स (Kartar 5936 Features)
करतार 5936 ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस करतार ट्रैक्टर में Carraro टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है और इसमें Independent क्लच आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में किसानों की सुरक्षा के लिए Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. करतार कंपनी का यह ट्रैक्टर GDPTO टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 RPM @ 1968 ERPM, 540E @ 1650 ERPM जनरेट करती है. इस शक्तिशाली ट्रैक्टर में 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. करतार 5936 ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 9.50 x 24 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
करतार 5936 की कीमत (Kartar 5936 Price 2024)
भारत में करतार 5936 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 10.80 लाख से 11.15 लाख रुपये रखी गई है. इस करतार 5936 ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने Kartar 5936 Tractor के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
करतार ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.