Kartar 5136 Tractor: भारतीय कृषि क्षेत्र में एक बड़ा नाम करतार कंपनी का भी है, कंपनी के ट्रैक्टर किसानों की बीच अपनी पावर और परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं. करतार ट्रैक्टर फ्यूल एफिसिएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किए जाते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा काम कम से कम ईंधन खपत के साथ पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए करतार 5136 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 50 HP पावर जनरेट करने वाले 3120 सीसी इंजन आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Kartar 5136 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
करतार 5136 की विशेषताएं (Kartar 5136 Specifications)
करतार 5136 ट्रैक्टर में आपको 3120 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की अधिकतम टॉर्क 188 NM है. इस करतार ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 43.38 HP है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस करतार ट्रैक्टर में 55 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर आप लंबे समय तक खेती के काम कर सकते हैं.
करतार 5136 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2080 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3765 MM लंबाई और 1868 MM चौड़ाई के साथ 2150 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : 4087 सीसी और 100 HP पावर में भारत का सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत और कीमत
करतार 5136 के फीचर्स (Kartar 5136 Features)
करतार कंपनी का यह ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ आता है, जो खेतों में भी स्मूथ और आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस करतार ट्रैक्टर की अधिकतम 33.27 kmph फॉरवर्ड स्पीड है और इसकी 14.51 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dual क्लच दिया गया है और इसमें Partial Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है.
करतार कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed टाइप ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. करतार 5136 ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
करतार 5136 की कीमत (Kartar 5136 Price 2024)
भारत में Kartar कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के लिए किफायती रखी है, जिससे इस ट्रैक्टर को खरीदनें में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ा है. करतार 5136 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.40 लाख से 8.00 लाख रुपये है. इस करतार ट्रैक्टर का ऑ रोड प्राइस सभी राज्यों में अलग लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Kartar 5136 Tractor के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
करतार ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.