John Deere 6120 B Tractor: किसान खेती के लिए ट्रैक्टरों का उपयोग करते हैं, जिनमें अधिकतर पावर 50 से 65 एचपी होती हैं. लेकिन कभी ना कभी आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि भारत का सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर कौन-सा है, तो इसका जवाब है जॉन डियर 6120 बी ट्रैक्टर. जॉन डियर कंपनी का यह ट्रैक्टर देश का सबसे पावरफुल ट्रैक्टर है, इसमें 120 HP पावर उत्पन्न करने वाला दमदार इंजन आता है और इसकी लिफ्टिंग क्षमता 3.5 टन से अधिक है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में John Deere 6120 B Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
John Deere 6120 B Tractor के स्पेसिफिकेशन्स
जॉन डियर 6120 बी ट्रैक्टर में आपको 4000 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 120 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dual Element with add on pre-cleaner एयर फिल्टर दिए गए है, जो इंजन को धूल और मिट्टी से बचाए रखता है. इस ताकतवर जॉन डियर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 102 HP है, जो लगभग खेती में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को संचालित कर सकती है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2400 आरपीएम उत्पन्न करने वाले इंजन के साथ आता है. इन 120 HP Trator में 220 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर किसान कई दिनों तक थेती के काम बिना रूकावट के कर सकते हैं.
John Deere 6120 B Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 3650 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Category- II, Automatic Depth and Draft Control 3 पॉइंट लिंकेज आती है. जॉन डियर कंपनी का यह ट्रैक्टर 4500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आता है. कंपनी ने इसे 4410 MM लंबाई और 2300 MM चौड़ाई के साथ 2560 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 470 MM है, जो इंजन को सुरक्षित रखने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें : जपानी टेक्नोलॉजी में 5 साल की वारंटी वाला दमदार ट्रैक्टर, जानिए खासियत और कीमत
John Deere 6120 B Tractor के फीचर्स
जॉन डियर 6120 बी ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. जॉन डियर का यह ट्रैक्टर Dual क्लच में आता है और इसमें आपको Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस 120 एचपी ट्रैक्टर की 3.1- 30.9 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 6.0 - 31.9 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है, जिससे किसान रफ्तार के साथ अधिक से अधिक खेती के काम कर सकते हैं.
जॉन डियर कंपनी के इस Mahabali Tractor में आपको Independent 6 Spline/ 21 Spline टाइप पावर टेकऑफ देखने को मिल जाती है, जो Dual Speed 540 RPM/ 1000 RPM उत्पन्न करती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oli immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है, जो फिसलन भरी सतह पर भी टायरों पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखते हैं. जॉन डियर 6120 बी ट्रैक्टर में 4WD ड्राइव आता है, इसमें आपको 14.9 X 24 फ्रंट टायर और 18.4 X 38 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
John Deere 6120 B Tractor की कीमत
भारत में जॉन डियर 6120 बी ट्रैक्टर की कीमत (John Deere 6120B Tractor Price in India) 32.50 लाख से 33.90 लाख रुपये रखी गई है. इस 6120 B ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस John Deere 6120 B Tractor के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी देती है.
जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.