John Deere 5210 GearPro Tractor: भारत के किसानों के बीच जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय है. कंपनी अपने ट्रैक्टरों को शक्तिशाली इंजन, अधिक लिफ्टिंग क्षमता और बेहतरीन माइलेज के साथ पेश करती है. जॉन डियर ट्रैक्टर कम से कम तेल खपत में खेतीबाड़ी के सभी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. कंपनी ने अपनी गियरप्रो (GearPro) सीरीज वाले ट्रैक्टरों में कई बेहतरीन फीचर्स दिए है. यदि आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5210 गियर प्रो ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2100 आरपीएम के साथ 50 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला ताकतवर इंजन दिया गया है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको John Deere 5210 GearPro Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
जॉन डियर 5210 गियर प्रो की विशेषताएं (John Deere 5210 GearPro Specifications)
जॉन डियर 5210 गियर प्रो ट्रैक्टर में आपको 3 Cylinder, Direct injection, Turbo charged, Inline FIP, coolant cooled with over flow reservoir इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry type, dual element टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. जॉन डियर के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 45 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 68 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग आप लंबे समय तक खेती के काम कर सकते हैं. जॉन डियर 5210 गियर प्रो ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 किलोग्राम रखा गया है और इसमें Category II, Automatic depth & draft control (ADDC) थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2110 / 2410 किलोग्राम है. जॉन डियर ने अपने इस ट्रैक्टर को 3535 / 3585 MM लंबाई और 1850 / 1875 MM चौड़ाई के साथ 2050 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए 42 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर, जो कम डीजल में देगा ज्यादा ताकत और रफ्तार
जॉन डियर 5210 गियर प्रो के फीचर्स (John Deere 5210 GearPro Features)
जॉन डियर 5210 गियर प्रो ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse, Collarshift, TSS गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Dual क्लच के साथ आता है और इसमें Collar Shift टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस ट्रैक्टर की 1.9 से 31.5 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.4 - 22.1 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Self Adjusting, Self Equalising, Hydraulically Actuated, Oil immersed disc ब्रेक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में 6 Splines , Independent पावर टेकऑफ आती है, जो 540 RPM @ 2100 , 1600 ERPM जनरेट करता है. जॉन डियर 5210 गियर प्रो ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव दिया गया है, इस ट्रैक्टर में 6.50 x 20 / 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 / 14.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
जॉन डियर 5210 गियर प्रो की कीमत (John Deere 5210 GearPro Price)
भारत में जॉन डियर 5210 गियर प्रो ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 8.89 लाख से 9.75 लाख रुपये रखा गया है. इस जॉन डियर 5210 गियर प्रो ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस John Deere 5210 GearPro Tractor के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.
जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.