John Deere 5038 D Tractor: जॉन डियर ट्रैक्टर भारत में अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं, जो कम फ्यूल खपत में खेती के सभी काम पूरे कर सकते हैं. अगर आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5038 डी ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपन के इस ट्रैक्टर में 2100 आरपीएम के साथ 38 एचपी पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में John Deere 5038 D Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
जॉन डियर 5038 डी की विशेषताएं (John Deere 5038 D Specifications)
जॉन डियर 5038 डी ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर वाला Coolant cooled with overflow reservoir इंजन दिया गया है, जो 38 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry type Dual Element एयर फिल्टर दिया गया है, जो धूल मिट्टी से इंजन को सुरक्षित रखता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 32.3 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी के ट्रैक्टर में 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल ट्रैंक दिया गया है. जॉन डियर 5038 डी ट्रैक्टर में लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1760 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3400 MM लंबाई और 1780 MM चौड़ाई के साथ 1970 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. यह ट्रैक्टर 390 MM ग्राउंड क्लीयरेंस रखा गया है.
ये भी पढ़ें: 60 एचपी श्रेणी में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है खेती का असली सिकंदर
जॉन डियर 5038 डी के फीचर्स (John Deere 5038 D Features)
जॉन डियर 5038 डी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो उबड़ खाबड़ खाबड़ रास्तों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस जॉन डियर 38 HP ट्रैक्टर में Single / Dual क्लच दिया गया है और इसमें आपको Collarshift टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 3.13 से 34.18 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 4.10 से 14.84 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. यह ट्रैक्टर Independent , 6 Spline, Multi Speed PTO पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 @ 1600 / 2100 ERPM जनरेट करती है. जॉन डियर 5038 डी ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है.
जॉन डियर 5038 डी की कीमत (John Deere 5038 D Price)
भारत में जॉन डियर 5038 डी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.25 लाख से 6.90 लाख रुपये रखी गई है. जॉन डियर 5038 डी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस 38 एचपी ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.