RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 4 December, 2023 5:18 PM IST
आकर्षक फीचर्स के साथ बेहतरीन ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में जॉन डियर ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और कई अन्य शक्तिशाली उपकरणों को प्रदान करने वाला विश्वसनीय कृषि ब्रांड है. कंपनी अपने ट्रैक्टरों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित करती आई है, जिससे आधुनिक कृषि को बढ़ावा मिलता है. भारतीय बाजार में वैसे तो कई जॉन डियर ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपको इसके सबसे पॉपुलर जॉन डियर 3036 EN ट्रैक्टर की जानकारी देने जा रहें. यह फोर व्हील ड्राइव में आने वाला पावरफुल ट्रैक्टर है. यह ट्रैक्टर खेती को आसान बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि इसका शक्तिशाली इंजन 36 हॉर्स पावर के साथ 2800 आरपीएम जनरेट करता है.

जॉन डियर कंपनी का यह ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट इंजन के साथ आता है, जो किसानों की बचत का भी ख्याल रखता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको जॉन डियर 3036 EN ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

जॉन डियर 3036 EN ट्रैक्टर की विशेषताएं / John Deere 3036 EN Tractor Specifications

जॉन डियर कंपनी का यह ट्रैक्टर 1500 सीसी क्षमता वाले 3 सिलेंडर में Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन के साथ आता है, जो 36 HP पावर जनरेट करता है और इस ट्रैक्टर को खेती के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 31 एचपी है, जो इसे खेती में काम आने वाले उपकरणों को संचालित करने के लिए पर्याप्त बनाती है. जॉन डियर का यह ट्रैक्टर Dry type, Dual element एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इसके इंजन को धूल मिट्टी से बचाए रखता है और इसके जीवन को बढ़ाने का काम करता है.

कंपनी के इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 910 किलोग्राम रखी गई है और यह 1070 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 1.6 - 19.7 kmph रखी गई है और यह 1.6 - 19.7 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : लाजवाब फीचर्स से लैस महिंद्रा युवो 475 डीआई है किसानों के लिए शानदार विकल्प, जानें इसकी कीमत

कंपनी के इस ट्रैक्टर को 2520 MM लंबाई और 1040 MM चौड़ाई के साथ 1574 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 285 MM है और यह 2300 MM मिनिमम टर्निंग रेडियस के साथ आता है, जिससे यह तेज या धीमी रफ्तार में भी आसानी से घूम सकता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, इससे पहली नजर में देखने वाले अधिकतर किसान इसे खरीदने का मन बना लेते हैं.  

जॉन डियर 3036 EN ट्रैक्टर के फीचर्स / John Deere 3036 EN Tractor Features

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जिसमें काफी अच्छी खासी ग्रिप आती है और यह स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 8 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Single Friction Plate टाइप क्लच दिया गया है और यह FNR Sync Reverser/ Collar Reverser ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में 12 V 55 Ah बैटरी दी गई है.

यह ट्रैक्टर आपको 4 WD यानी फोर व्हील ड्राइव में देखने को मिल जाता है और इसमें 180 / 85 - D12 फ्रंट टायर और 8.30 x 24 रियर टायर दिए गए है, जो साइज में काफी बड़े है और सभी प्रकार के मौसम में चल सकते है. इस ट्रैक्टर में आपको Oil immersed Disc Brakes ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो फिसलन भरी सतह में भी अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं.

जॉन डियर के इस ट्रैक्टर में Independent, 6 Spline टाइप पावर टेक-ऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में सिंक रिवर्स, फिंगर गार्ड, PTO NSS, FNR NSS, वॉटर सेपरेटर, डाउनड्राफ्ट एग्जॉस्ट मफलर के साथ अंडरहुड, रेडिएटर स्क्रीन, डिजिटल ऑवर मीटर और मेटल फेस सील समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

जॉन डियर 3036 EN ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी / John Deere 3036 EN Tractor price And warranty

भारत में John Deere कंपनी ने अपने इस जॉन डियर 3036 EN ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख से 7 लाख रुपये रखी है. इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल तक की वारंटी देती है.

English Summary: john deere 3036en 4wd powerful tractor with 36 horse power in 1500 cc know its price and all advanced features
Published on: 04 December 2023, 05:19 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now