NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 8 May, 2024 5:25 PM IST
5 साल की वारंटी में शक्तिशाली ट्रैक्टर

Farmtrac Champion 42 Tractor: भारतीय कंपनी फार्मट्रैक किसानों के लिए कृषि यंत्रों और उपकरणों का निर्माण करती है. किसानों के लिए कंपनी ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, बाइओ-डिजेल ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण को मार्केट में पेश करती है. फार्मटैक ट्रैक्टर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किए जाते हैं, जो खेती के कामों को आसानी से पूरा करने में मदद करती है. यदि आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 44 HP पावर जनरेट करने वाली 2490 सीसी इंजन आता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Farmtrac Champion 42 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.

फार्मट्रैक चैंपियन 42 की विशेषताएं (Farmtrac Champion 42 Specifications)

फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर में आपको 2490 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 44 एचपी पावर उत्पन्न करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Wet type एयर फिल्टर दिया गया है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस फार्मट्रैक चैंपियन की मैक्स पीटीओ पावर 35.7 एचपी है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2000 RPM जनरेट होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 50 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया है. फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1940 किलोग्राम रखा गया है. फार्मट्रैक के इस चैंपियन सीरीज वाले ट्रैक्टर को 3315 MM लंबाई और 1710 MM चौड़ाई के साथ 2100 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: 75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद

फार्मट्रैक चैंपियन 42 के फीचर्स (Farmtrac Champion 42 Features)

फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर में आपको Mechanical - Single Drop Arm/Balanced Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह चैंपियन ट्रैक्टर Single/Dual टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें Full Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 2.6 से 33.3 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.9 से 14.7 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. यह ट्रैक्टर Multi Plate Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. इस चैंपियन ट्रैक्टर में MRPTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 @ 1810 आरपीएम जनरेट करती है. फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर देखने को मिल जाते हैं.

फार्मट्रैक चैंपियन 42 की कीमत (Farmtrac Champion 42 Price)

भारत में फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.50 लाख से 6.70 लाख रुपये रखा गया है. इस फार्मट्रैक चैंपियन 42 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Farmtrac Champion 42 Tractor के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.

फार्मट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: Farmtrac Champion 42 price features best 44 hp tractor best for farm
Published on: 08 May 2024, 05:28 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now