भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी ने बनाया है. वहीं, इस ट्रैक्टर का नाम Tiger Electric Tractor रखा गया है. जो एक खास मोटर और बेहतरीन कंट्रोल सिस्टम के साथ तैयार किया गया है. इसे मिनी ट्रैक्टर के नाम से भी जाना जाता है. यह खेती में किसानों के होने वाले खर्चे को कम कर देता है. इस ट्रैक्टर से किसानों की लागत में कमी तो आएगी ही और साथ ही फसलों के उत्पादन में भी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी होगी.
इस टाइगर इलेक्ट्रिक से किसानों को बागवानी करने में आसानी तो होगी ही और दूर दराज के गांव के किसान, जहां पर पेट्रोल पंप नहीं होते हैं, उनके लिए यह एक बेहतर उपकरण हो सकता है. तो आइये इस खास इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के बारे में जानते हैं.
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की विशेषता
इस बदलते दौर में खेती में लगातार बढ़ती लागत को देखते हुए ट्रैक्टर कंपनियां भी नए-नए कृषि मशीनरी इजाद कर रही हैं. इसी कड़ी में सोनालिका ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के निर्माण पर जोर दिया है. यह मिनी ट्रैक्टर छोटे और मध्यम किसानों के लिए बेहतर है, जिनके पास कम जमीन है. यह मिनी इलेक्ट्रिक पूर्ण रूप से बैटरी से चलता है, जो प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं करता है. इसकी काम करने की दक्षता 80 प्रतिशत तक की है. वहीं बात करें तो साधारण ट्रैक्टर की तो उसकी दक्षता केवल 35% तक ही होती है.
कम इनपुट कॉस्ट
इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की इनपुट कॉस्ट अन्य ट्रैक्टर की तुलना में काफी कम होती है. बाजार में इसकी कीमत पांच लाख रुपये से शुरु होती है. इस ट्रैक्टर की लागत कम होने से किसानों के फसल उत्पादन में खर्च कम होगा और काफी ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा. इस बजट से किसान अपनी खेती को बेहतर बनाने के लिए अन्य कृषि उपकरणों की भी खरीद कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: ‘सोलर लाइट ट्रैप’ की मदद से करें फसलों की सुरक्षा, बेहतर होगी फसलों की पैदावार
बागवानी के लिए है बेहतर
अगर आप बागवानी कर रहे हैं तो इसके लिए यह सबसे उपयुक्त ट्रैक्टर है. फलों और सब्जियों की खेती के लिए किसान को छोटे से खेत में समय-समय पर खेती की जरुरत होती है. अगर आप एक मध्यम वर्ग के किसान हैं तो यह आपकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त ट्रैक्टर होगा. इस बदलते दौर में किसानों को भी खेती में बदलाव की जरुरत होती है. अगर आप किसान समय के साथ खेती में नए उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं तो आपका उत्पादन अच्छा तो होगा ही और साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.