नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने '40 लाख हैप्पी कस्टमर्स' का माइलस्टोन किया हासिल, किसानों को आगे बढ़ाने में सक्षम आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 15 August, 2022 4:14 PM IST
Top 5 Tractor Ridger

आज के आधुनिक समय में किसान भाइयों के लिए खेती करना बेहद आसान हो गया है. इसका मुख्य कारण कृषि यंत्र हैं, जिनकी सहायता से किसान खेत में बड़े से बड़े कार्यों को कम समय में सरलता से कर लेते हैं.

भारतीय बाजार में ऐसे कई कृषि यंत्र उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से किसान कम श्रम और समय में अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे टॉप 5 ट्रैक्टर रिजर लेकर आए है, जिनकी मदद से आप अधिक पैदावार और साथ ही कम समय में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं....

भारतीय बाजार में टॉप 5 ट्रैक्टर रिजर (Top 5 Tractor Ridger in Indian Market)

वैसे तो भारतीय बाजार में किसानों की जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रकार के रिजर मशीन उपलब्ध हैं, लेकिन किसानों को कुछ ही कंपनी के रिजर पर सबसे अधिक भरोसा होता है. इस क्रम में सबसे पहले खेदूत टाइन रिजर है, जो किसानों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है.

खेदूत टाइन रिजर (Khedut Tyne Ridge)

यह मशीन खेती को कम समय में उपजाऊ बनाता है. यह आपको 55-95 एचपी की इम्प्लीमेंट पावर में मिलता है. इसके अलावा इस मशीन में आपको तीन, चार और पांच कटर दिए जाते हैं. यह रिजर कठोर मिट्टी की स्थिति में भी अपना अच्छा प्रदर्शन देती है.

फार्मकिंग टाइन रिजर/मोल्ड बोर्ड रिजर (Farming Tyne Ridge / Mold Board Ridge)

यह रिजर भी किसानों को तीन, चार और पांच फ्रेम के साथ दिया जाता है. यह मशीन 60-80  एचपी से लेकर  85-105 एचपी के ट्रैक्टर के साथ चलाया जा सकता है. अगर हम इसके आकार की बात करें तो इसका फेम 100 x 100 मिमी तक है.

यूनिवर्सल रिजर (universal riser)

यह रिजर किसानों को दो फेम के साथ दिया जाता है. इसकी इम्प्लीमेंट पावर की क्षमता 35-50/50-75 HP तक है. इस रिजर मशीन की कट चौड़ाई 950 और 1425 तक होती है. इसका कुल वजन 224/435 है.  

महिंद्रा डिस्क रिजर (Mahindra Disc Ridger)

यह रिजर खेत में हर तरह से कुशल कार्य करता है. खेत में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इसकी इम्प्लीमेंट पावर 35-65 एचपी तक है. यह मशीन खेत की हर एक तरह की मिट्टी को सरलता से तोड़ देता है और उसे फसल उगाने के लिए तैयार कर देता है.

फील्डकिंग डिस्क रिजर (fieldking disc riser)

यह मशीन खेत में कम ईंधन खपत के साथ कार्य करता है. इसकी इम्प्लीमेंट पावर 50-110 एचपी तक होती है, जो खेत में सरलता से कार्य करने में इसकी मदद करती है. इस रिजर की चौड़ाई 1500 मिमी होती है. किसानों की मदद के लिए इस मशीन में 2-डिस्क और 4-डिस्क और दो पंक्ति में टाइप सीड दिए जाते हैं. इसकी मदद से किसान खेत में बीज बिस्तर और अन्य कई कार्य कर सकते हैं.

ट्रैक्टर रिजर की कीमत (tractor riser price)

इन सभी ट्रैक्टर रिजर मशीन देश के किसान भाइय़ों के लिए बेहद किफायती हैं. इन्हें आप सरकारी योजनाओं के अनुसार भी आसानी से खरीद सकते हैं. विभिन्न राज्यों में इनकी कीमत अलग-अलग होती है.

English Summary: Best Top 5 Tractor Ridger for Farming, Know Their Features and Specialties
Published on: 15 August 2022, 04:20 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now