कृषि को अब हमें नई सोच के साथ देखने की है जरुरत: पद्मश्री अवार्डी भारत भूषण त्यागी Success Story: इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम मॉडल से इस किसान की हुई तरक्की, सालाना आमदनी 40 लाख रुपये ITOTY 2024: ट्रैक्टर और फार्म इम्प्लीमेंट्स इंडस्ट्री को मिलेगा उत्कृष्टता का सम्मान ट्रैक्टर चलाते वक्त भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, भुगतना पड़ सकता है भारी जुर्माना भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Home Gardening: घर के गमले में पत्ता गोभी उगाना है बेहद आसान, जानें पूरा प्रोसेस Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Black Pepper Farming: किसानों के लिए ‘काला सोना’ है काली मिर्च, यहां जानें कैसे होती है यह लाभकारी खेती
Updated on: 5 June, 2024 6:21 PM IST
भारत में 5 सबसे बेस्ट पावर स्प्रेयर

Top 5 power sprayer: भारत के अधिकतर किसान पारंपरिक तरीकों से खेती करते हैं, जिस वजह से उन्हें कम उत्पादन प्राप्त होता है और आय में कमी आती है. लेकिन अब किसानों का खेती में आधूनिक उपकरण इस्तेमाल करने का समय है. कृषि उपकरणों का खेती में खास महत्व होता है, किसान इनके साथ कम समय और लागत में कठिन कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं. पावर स्प्रेयर मशीन का उपयोग किसान पेड़-पौधों, खेत और झाड़ियों पर खाद को छिड़कने के लिए कर सकते हैं, जिससे फसल की उत्पादकता में सुधार होता है. इसके अलावा, इस मशीन का उपयोग कीटनाशक, कवकनाशी और पाइरेथ्रिन आदि का खेत में छिड़काव करने के लिए भी किया जा सकत है. यदि आप भी अपने खेतों या बागों के लिए पावर स्प्रेयर मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारते के 5 सबसे दमदार पावर स्प्रेयर मशीन की जानकारी लेकर आए है.

1. नेप्च्यून पीबीएस-13 प्लस

नेप्च्यून पीबीएस-13 प्लस का इस्तेमाल कृषि के कार्यों में किया जाता है, इसकी मदद से किसान खेतों में आसानी से कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं. इस पावर स्प्रेयर के टैंक की क्षमता 7 लीटर/मिनट रखी गई है, जो काफी बड़ी है. इस पावर स्पेयर का किसान उपयोग खेती, बागवानी, वृक्षारोपण, रेशम उत्पादन, संरक्षण और उद्यान आदि में कर सकते हैं. इस पावर स्पेयर पंप का वजन 7.5 किलोग्राम है. भारत में नेप्च्यून पीबीएस-13 प्लस स्पेयर पंप की कीमत 3899 रुपये है.

  • बैटरी टाइप – 12V/12AH
  • प्रेशर – 0.3-0.8 Mpa
  • टैंक डिज़ाइन – पोर्टेबल टाइप
  • साइज – 38.2*21*48.5 सेमी
  • आउटपुट – 7 लीटर/मिनट
  • वजन – 7.5

ये भी पढ़ें: ये हैं 50 एचपी में आने वाले 3 सबसे दमदार ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

2. नेप्च्यून रॉकर स्प्रेयर

नेप्च्यून रॉकर स्प्रेयर पंप अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं. कृषि के क्षेत्र में स्प्रेयर के साथ किसान इनडोर और आउटडोर दोनों तरीके से काम कर सकते हैं. यह पावर स्प्रेयर एक मजबूत मशीन है, जो चुनौतीपूर्ण कार्य स्थितियों को भी झेल सकती है. इस स्प्रेयर पंप को संचालित करना काफी आसान है. किसान इस पंप के साथ किसी भी प्रकार की फसल पर पानी, खाद या किटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. भारतीय मार्केट में नेप्च्यून रॉकर स्प्रेयर पंप की कीमत 5199 रुपये रखी गई है.

  • वजन – 10,520 ग्राम
  • साइज – 99.5 x 17.5 x 21 सेमी

3. नेप्च्यून फुट स्प्रेयर

नेप्च्यून फुट स्प्रेयर पंप किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है, इसका सबसे अधिक उपयोग पहाड़ी इलाकों में बाग और खेतों में छिड़काव के लिए किया जाता है. इस पावर स्प्रेयर मशीन का कुल वजन 9,260 ग्राम है. कंपनी ने इसे 103*19*14 सेमी आयामों के साथ मार्केट में उतारा है. किसानों के बीच नेप्च्यून फुट स्प्रेयर को ISI मार्क वाले स्प्रेयर पंप के नाम भी पहचाना जाता है. यह काफी आसानी से ऊंचे पेड़ और लंबी दूरी तक छिड़काव कर सकता है. यह पावर स्प्रेयर पंप एक मजबूत एम.एस. फ्रेम के साथ निर्मित किया गया है. किसानों के लिए इसका रखरखाव करना काफी आसान है. यह स्प्रेयर पंप काफी अच्छे प्रेशर के साथ छिड़काव करता है. भारत में नेप्च्यून फुट स्प्रे मशीन की कीमत 5199 रुपये से रखी गई है.

  • साइज – 103*19*14 सेमी
  • वजन – 9260 ग्राम

4. नेप्च्यून NF-8.0 हैंड स्प्रेयर

नेप्च्यून NF-8.0 हैंड स्प्रेयर पंप अपनी कैटेगिरी में सबसे बेहतरीन आविष्कारों में से एक है. यह चुनौतीपूर्ण कृषि कार्यों को भी काफी आसानी से पूरा कर सकता है. किसान इस स्प्रेयर पंप का उपयोग फसलों से कीटनाशकों को हटाने के लिए कर सकते हैं, वो भी केवल एक हाथ से. इस नेप्च्यून हैंड स्प्रेयर पंप के साथ आप नर्सरी या इनडोर प्लांटेशन में भी छिड़काव कर सकते हैं. इसकी टैंक क्षमता 8.0 लीटर रखी गई है, जिससे किसान एक बार में कई एकड़ खेतों में आसानी से छिड़काव कर सकते हैं. इस हैंड स्प्रेयर के टैंक की बॉडी को एचडीपीई में निर्मित किया गया है. भारत में नेप्च्यून NF-8.0 हैंड स्प्रेयर की कीमत 1199 रुपये रखी गई है.

  • कैपेसिटी – 8.0 लीटर
  • टैंक बॉडी – एचडीपीई

5. नेप्च्यून एचटीपी गोल्ड प्लस स्प्रेयर

नेप्च्यून एचटीपी गोल्ड प्लस स्प्रेयर पंप को कंपनी ने काफी मजबूत बॉडी के साथ निर्मित किया है. इसका रखरखाव करना काफी आसान है. यह स्प्रेयर पंप अपनी दमदार शक्ति के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस स्प्रेयर पंप के टैंक को आसान ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जिससे इसे संचालित करना काफी आसान है. इस पावर स्प्रेयर पंप की 3 से 5 एचपी की पावर है और यह एक बड़े टैंक के साथ आता है. इस मशीन का प्रेशर 20-45 किग्रा/सेमी2 है. बड़े खेतों के लिए किसान इसका इस्तेमाल करना पंसद करते हैं. भारत में नेप्च्यून एचटीपी गोल्ड प्लस स्प्रेयर पंप की कीमत 5999 रुपये रखी गई है.

  • आउटपुट – 40-50
  • प्लंजर – 3 x 30
  • प्रेशर (किग्रा/सेमी2) – 20-45
  • पावर (एचपी) – 3-5
  • साइज – 360 x 310 x 330
English Summary: best 5 power sprayers in India know features and price
Published on: 05 June 2024, 06:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now