75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 21 April, 2024 3:32 PM IST
जुताई के लिए सबसे मजबूत और टिकाऊ रोटावेटर

Bakhsish Rotavator: खेती के काम करने के लिए किसान कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग करते हैं. उपकरण के साथ खेती के कई बड़े कामों को किसान कम लागत और कम समय में पूरा कर सकते हैं. विभिन्न कृषि यंत्र खेती में अपनी अलग भूमिका निभाते हैं, इनमें से एक रोटावेटर भी है. रोटावेटर के साथ खेती सुगम हो जाती है और मजदूरी लागत में कमी आती है साथ ही फसल की पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है. अगर आप भी खेती-किसानी के लिए मजबूत और टिकाऊ रोटावेटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बख्सिश रोटावेटर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. बख्सिश कंपनी का यह रोटावेटर 2 मॉडल्स में आता है, जिसमें BAKHSISH RTR और BAKHSISH RSD शामिल है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Bakhsish Rotavator की विशेषताएं और खासियत की जानकारी देने जा रहे हैं.

Bakhsish Rotavator की विशेषताएं

बख्सिश रोटावेटर के साथ आप किसी भी प्रकार की मिट्टी में जुताई कर सकते हैं. इस रोटावेटर को संचालित करने के लिए ट्रैक्टर की इम्प्लीमेंट पावर 40 से 60 हॉर्स पावर होनी चाहिए. कंपनी ने अपने इस रोटावेटर में hitch cat टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज दी है, जो ट्रैक्टर के साथ मजबूत पकड़ बनाए रखती है. बख्सिश रोटावेटर में Side chain drive in oil bath टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. यह रोटावेटर काफी मजबूत ब्लैड के साथ आता है, इसके BAKHSISH RTR रोटावेटर में 36 ब्लैड आती है, वहीं BAKHSISH RSD रोटावेटर में 42 ब्लैड दी गई है. कंपनी के इन रोटावेटर के साथ 60/69 इंच चौड़ाई और 6 इंच गहराई तक जुताई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: छोटे किसानों के लिए 15 एचपी का सबसे दमदार ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

Bakhsish Rotavator की खासियत

बख्सिश रोटावेटर के साथ किसान गन्ने और दूसरी जड़ वाली कठिन फ़सलों के अवशेषों को कम समय में आसानी से हटाकर मिट्टी को खेती के लिए तैयार कर सकते हैं. कंपनी का यह रोटावेटर अधिक टिकाऊ होते हुए भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. किसान इस रोटावेटर के साथ खेती और कृषि भूमि पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. यह रोटावेटर मिट्टी की अच्छी तरह से कल्टीवेशन करने के साथ साथ मिट्टी का ठहराव भी करता है.

गीली और सूखी मिट्टी में काम

इसकी ब्लैड मजबूत और खास बनावट की है, जिससे बेहतरीन काम किया जा सकता है. कंपनी के इस रोटावेटर का अपयोग गीली और सूखी दोनों प्रकार की मिट्टी में कुशलतापूर्वक किया जा सकता है. यह रोटावेटर किसी भी तरह के मोड़ पर आसानी से घुमाया जा सकता है. इसका बाक्स कवर खेतों में काम करते वक्त रोटावेटर के गियर बॉक्स को सुरक्षित रखता है.

English Summary: bakhsish rotavator price features best rotavator strong and durable
Published on: 21 April 2024, 03:34 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now